Aug 6, 2023

दिल्ली की गलियों में मिलती हैं होश उड़ाने वाली मिठाइयां, स्वीट लवर्स करें ट्राई

अवनि बागरोला

रसमलाई

रसमलाई खाने के शौकीन हैं, तो पुरानी दिल्ली की मशहूर स्वीट शॉप्स जाकर आपको केसर रसमलाई जरूर ट्राई करनी चाहिए।

Credit: Pexels

मीठा बड़े चाव से खाते हैं, तो फिर ये खास बंगाली मिठाई आपको ट्राई करनी ही चाहिए। दिल्ली के चितरंजन पार्क में आपको शानदार गुड सन्देश मिलेंगे।

Credit: Pexels

Priyanka chopra desi popcorn recipe

​खुरचन मिठाई

किनारी बाजार पुरानी दिल्ली की फेमस दुध और शक्कर के भुरे वाली खुरचन मिठाई बेशक ही मस्ट ट्राई मिठाई है।

Credit: Pexels

कराची हलवा

चांदनी चौक का मशहूर कराची हलवा स्वीट लवर्स को बेशक ही बहुत पसंद आएगा।

Credit: Pexels

शाही टुकड़ा

चांदनी चौक जा रहे हैं, तो शाही टुकड़ा खाने का प्लान जरुर बना लें।

Credit: Pexels

कुल्फी फालूदा

दिल्ली के चांदनी चौक में बहुत ही गजब स्वाद वाला कुल्फी फालूदा मिलता है, बेशक ही आपको एक बार ट्राई करना चाहिए।

Credit: Pexels

स्टफ्ड बर्फी

चावड़ी बाजार की फेमस शरबत कुल्फी और स्टफ्ड कुल्फी आपको जिंदगी में एक बार ट्राई करनी ही चाहिए।

Credit: Pexels

ब्लैक जलेबी

जामा मस्जिद की फेमस काले रंग वाली जलेबी भी एक बार तो ट्राई करनी बनती ही है। ये खास जलेबी मावा से बनती है।

Credit: Pexels

सफेद गाजर का हलवा

जामा मस्जिद में ही सर्दियों में आपको स्वादिष्ट कश्मीरी गाजर का लजीज हलवा मिलेगा।

Credit: Pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एंटीलिया में अंबानियों ने डेढ़ साल तक नहीं किया था गृहप्रवेश, जाने क्यों नहीं लांघी चौखट

ऐसी और स्टोरीज देखें