Jan 17, 2025
Credit: Pexels
हिंदी फिल्मों में भी उर्दू के बहुत से शब्द इस्तेमाल किये जाते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ पॉपुलर उर्दू शब्दों का मतलब:
Credit: Pexels
इनायत को हिंदी में उपकार कहते हैं। किसी पर किसी तरह की मेहरबानी करने को इनायत करना कहते हैं।
Credit: Pexels
चश्म-ए-बद्दूर का मतलब है बुरी नज़र दूर रहे। इसका इस्तेमाल बुरी नज़र से बचने के लिए किया जाता है।
Credit: Pexels
हरजाई शब्द का अर्थ होता है ऐसे मर्द या स्त्री जो किसी एक के साथ ना रहे। कई लोगों को अपना माशूक बनाने वालों को उर्दू में हरजाई कहा जाता है।
Credit: Pexels
हिज्र का अर्थ जुदाई होता है। प्रेमियों के बिछड़ने के दर्द को हिज्र कहा जाता है।
Credit: Pexels
रकीब का अर्थ होता है माशूक का माशूक। मतलब कि आप जिससे प्यार करते हैं और आपका प्यार किसी और से प्यार करता हो तो यहां वह कोई और आपका रकीब कहलाएगा।
Credit: Pexels
इल्तिजा का मतलब होता है किसी से कुछ करने के लिए नम्रतापूर्वक किया जाने वाला निवेदन, प्रार्थना, दरख़्वास्त, मिन्नत, खुशामद।
Credit: Pexels
बेमुरव्वत शब्द का मतलब होता है, जिसमें मुरव्वत न हो, यानी जिसमें शील या संकोच का अभाव हो।
Credit: Pexels
Thanks For Reading!