Jan 09, 2025

अब फिल्मी गानों को ना समझने की नहीं आएगी नौबत, घोल कर पी जाएं उर्दू के ये शब्द

Suneet Singh

​गाने और उर्दू​

कई फिल्मी गानों में उर्दू के शब्दों का इस्तेमाल होता है। वह हमें सुनने में तो अच्छा लगता है लेकिन मतलब ना जान पाने के कारण मजा अधूरा रह जाता है।

Credit: Pexels

​पॉपुलर उर्दू शब्द​

ऐसे में हम आपको फिल्मी गानों में इस्तेमाल होने वाले कुछ पॉपुलर उर्दू शब्दों के हिंदी मतलब बता रहे हैं:

Credit: Pexels

​ख़लिश​


खलिश का मतलब चुभन की संवेदना से है। प्रेम की जुदाई के संदर्भ में इसका इस्तेमाल ज्यादा होता है।

Credit: Pexels

​इनायत​


इनायत शब्द का अर्थ होता है किसी के प्रति एहसान जताने का विनम्र तरीका।

Credit: Pexels

You may also like

क्या मैरिड वुमन एयरहोस्टेस बन सकती हैं, ...
यूं ही नहीं 61 में भी कायम है 31 वाला नू...

​बेख़ुदी​


'बे-ख़ुदी' यानी ख़ुद से मुक्त। अपनी सुध-बुध खो बैठना बेखुदी में चले जाना होता है।

Credit: Pexels

​बज़्म​


इसका मतलब होता है महफिल। जहां चार-छह लोग बैठे हों और बतकही जारी हो, उसे इस दौर में आप बज़्म कह सकते हैं।

Credit: Pexels

​राब्ता​


इसका मतलब होता है रिश्ता, जुड़ाव, ताल्लुक़, संपर्क। दो लोग अगर परस्पर 'राब्ता' हैं तो यह समझिए कि दोनों में कोई जुड़ाव है।

Credit: Pexels

​क़ुरबत​


इस शब्द का मतलब होता है करीबी, रिश्तेदारी या ताल्लुक। दो लोगों के बीच घनिष्ठता को उर्दू में क़ुरबत कहते हैं।

Credit: Pexels

​इल्तजा​


इल्तजा का मतलब होता है प्रार्थना या अनुरोध। आसान शब्दों में इस तरह समझ लीजिए कि रिक्वेस्ट की सुपरलेटिव डिग्री को इल्तजा कहते हैं।

Credit: Pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या मैरिड वुमन एयरहोस्टेस बन सकती हैं, जानें क्या कहता है नियम

ऐसी और स्टोरीज देखें