Jan 09, 2025
कई फिल्मी गानों में उर्दू के शब्दों का इस्तेमाल होता है। वह हमें सुनने में तो अच्छा लगता है लेकिन मतलब ना जान पाने के कारण मजा अधूरा रह जाता है।
Credit: Pexels
ऐसे में हम आपको फिल्मी गानों में इस्तेमाल होने वाले कुछ पॉपुलर उर्दू शब्दों के हिंदी मतलब बता रहे हैं:
Credit: Pexels
खलिश का मतलब चुभन की संवेदना से है। प्रेम की जुदाई के संदर्भ में इसका इस्तेमाल ज्यादा होता है।
Credit: Pexels
इनायत शब्द का अर्थ होता है किसी के प्रति एहसान जताने का विनम्र तरीका।
Credit: Pexels
'बे-ख़ुदी' यानी ख़ुद से मुक्त। अपनी सुध-बुध खो बैठना बेखुदी में चले जाना होता है।
Credit: Pexels
इसका मतलब होता है महफिल। जहां चार-छह लोग बैठे हों और बतकही जारी हो, उसे इस दौर में आप बज़्म कह सकते हैं।
Credit: Pexels
इसका मतलब होता है रिश्ता, जुड़ाव, ताल्लुक़, संपर्क। दो लोग अगर परस्पर 'राब्ता' हैं तो यह समझिए कि दोनों में कोई जुड़ाव है।
Credit: Pexels
इस शब्द का मतलब होता है करीबी, रिश्तेदारी या ताल्लुक। दो लोगों के बीच घनिष्ठता को उर्दू में क़ुरबत कहते हैं।
Credit: Pexels
इल्तजा का मतलब होता है प्रार्थना या अनुरोध। आसान शब्दों में इस तरह समझ लीजिए कि रिक्वेस्ट की सुपरलेटिव डिग्री को इल्तजा कहते हैं।
Credit: Pexels
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स