Jan 5, 2025

आफ़रीन से ख़लिश तक, क्या होता है उर्दू के इन मशहूर अल्फाजों का हिंदी मतलब

Suneet Singh

उर्दू के कई ऐसे शब्द हैं जिन्हें हम सुनते खूब हैं लेकिन उनके अर्थ हमें शायद ही मालूम हों।

Credit: Pexels

आज ऐसे ही कुछ मशहूर उर्दू अल्फाजों के हिंदी मतलब समझते हैं।

Credit: Pexels

जुस्तजू

जुस्तजू का मतलब होता है तलाश, खोजबीन या जिज्ञासा।

Credit: Pexels

आफरीन

आफरीन हिंदी के "वाह" शब्द का उर्दू सब्स्टिटूट है। इसका प्रयोग हम प्रशंसा के अर्थ में करते हैं।

Credit: Pexels

फ़लसफ़ा

उर्दू के शब्द फ़लसफ़ा का मतलब होता है फिलॉस्फी। इसे हम दर्शन भी कह सकते हैं।

Credit: Pexels

खलिश

खलिश का हिन्दी भाषा में अर्थ है कसक या टीस। इसका इस्तेमाल चुभने का भाव दर्शाने के लिए होता है।

Credit: Pexels

ता'ज़ीराते-हिन्द

इस शब्द का अर्थ होता है भारतीय दण्ड संहिता। ता'ज़ीरात कहते हैं सजा या दंड को।

Credit: Pexels

जुर्रत

जुर्रत का मतलब होता है अभिव्यक्ति का साहस। आप इसे आसान शब्द में हिम्मत भी कह सकते हैं।

Credit: Pexels

रुसवाई

रुसवाई के मायने बदनामी या बेइज़्ज़ती होता है।

Credit: Pexels

Thanks For Reading!

Next: यूं ही नहीं मिलती शोहरत,जीवन में उतार लें पंकज त्रिपाठी की ये बातें, है सफलता की गारंटी

Find out More