Apr 28, 2024
'दोस्त होता नहीं हर हाथ मिलाने वाला..', सीधे रूह को छूते हैं फराज के ये हिंदी शेर
Suneet Singh
अगर तुम्हारी अना ही का है सवाल तो फिर, चलो मैं हाथ बढ़ाता हूँ दोस्ती के लिए।
Credit: Social-Media
गमछे का दिलचस्प इतिहास
बंदगी हम ने छोड़ दी है 'फ़राज़', क्या करें लोग जब ख़ुदा हो जाएँ।
Credit: Social-Media
अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिलें, जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें।
Credit: Social-Media
अब और क्या किसी से मरासिम बढ़ाएँ हम, ये भी बहुत है तुझ को अगर भूल जाएँ हम।
Credit: Social-Media
तुम तकल्लुफ़ को भी इख़्लास समझते हो 'फ़राज़', दोस्त होता नहीं हर हाथ मिलाने वाला।
Credit: Social-Media
दिल को तिरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है, और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता।
Credit: Social-Media
आँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा, वक़्त का क्या है गुज़रता है गुज़र जाएगा।
Credit: Social-Media
इस क़दर मुसलसल थीं शिद्दतें जुदाई की, आज पहली बार उस से मैं ने बेवफ़ाई की।
Credit: Social-Media
अब दिल की तमन्ना है तो ऐ काश यही हो, आँसू की जगह आँख से हसरत निकल आए।
Credit: Social-Media
Thanks For Reading!
Next: ये एक कुर्ती पहन पूरी गर्मी निकाल देती हैं बॉलीवुड हसीनाएं, BF को रिझाने के लिए यूं पहने
Find out More