Jan 23, 2023
यूरोप की सबसे मॉडर्न ट्रेन के रूप में जाने जाने वाली एजीवी इटालो (AGV-Italo) ने भी टेस्ट रन के दौरान अप्रैल 2007 में 574.8 किलोमीटर प्रति घंटे का रेकॉर्ड बनाया था।
Credit: Wikipedia/Social-Media
चीन में मौजूद सीआर 400 Fuxing 350 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इस ट्रेन को यूरोप और जापान की खास तकनीक से मिलाकर तैयार किया गया है।
Credit: Wikipedia/Social-Media
दुनिया की सबसे तेज वाणिज्यिक बुलेट ट्रेन फ्रांस में दौड़ रही है। इसका नाम यूरोडुप्लेक्स टीजीवी (Euroduplex TGV) है। इस ट्रेन के पास स्टील व्हील्स वाली दुनिया की सबसे तेज वाणिज्यिक ट्रेन का खिताब है जिसकी स्पीड 574.8 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Credit: Wikipedia/Social-Media
हार्मनी CRH 380A ट्रेन भी चीन में ही चलती है। इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 380 किलोमीटर प्रति घंटे की है। दिसंबर 2010 में परीक्षण के दौरान यह 486.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली।
Credit: Wikipedia/Social-Media
जर्मनी में चलने वाली मशहूर इंटरसिटी एक्सप्रेस दुनिया की तीसरी सबसे फास्ट ट्रेनों की लिस्ट में शामिल है। यह 2.5 घंटे में 1000 किलोमीटर की दूरी तय करती है।
Credit: Wikipedia/Social-Media
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम भारत का पहला हाई स्पीड रैपिड रेल शहरी नेटवर्क होगा। निर्माणाधीन रेलवे लाइन दिल्ली से शुरू होगी और गाजियाबाद, मोदीनगर और मुजफ्फरनगर से होते हुए उत्तर प्रदेश के मेरठ को जोड़ेगी।
Credit: Wikipedia/Social-Media
आरआरटीएस कॉरिडोर के लिए एनसीआरटीसी द्वारा तैनात किए जाने वाले आधुनिक ट्रेनसेट 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलने में सक्षम है। परीक्षण के दौरान यह रेल 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से चली।
Credit: Wikipedia/Social-Media
चीन में मौजूद इस ट्रेन की रफ्तार 460 किलोमीटर प्रति घंटे है, ऐसे में यह ट्रेन 5 मिनट में करीब 26 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती हैं
Credit: Wikipedia/Social-Media
स्पेन की एवीई एस 103 AVE S 103 की स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह ट्रेन बार्सिलोना-मैड्रिड लाइन पर चलती है।
Credit: Wikipedia/Social-Media
स्पेन में ही चलने वाली टैल्गो 350 ने अपने ट्रायल रन के दौरान 365kmph की अधिकतम गति प्राप्त की थी।
Credit: Wikipedia/Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
ऐसी और स्टोरीज देखें