Jun 14, 2024

​'मैंने देखा इक फ़रिश्ता बाप की परछाईं में..', पिता से है प्यार तो पढ़ें ये 10 बेहतरीन शेर​

Suneet Singh

उन के होने से बख़्त होते हैं, बाप घर के दरख़्त होते हैं।

- अज्ञात

Credit: Pexles

SSR Motivational Quotes

मुझ को छाँव में रखा और ख़ुद भी वो जलता रहा, मैं ने देखा इक फ़रिश्ता बाप की परछाईं में।

- अज्ञात

Credit: Pexles

क्यों लगाना चाहिए तिलक

बाप बोझ ढोता था क्या जहेज़ दे पाता, इस लिए वो शहज़ादी आज तक कुंवारी है।

- मंजर भोपाली

Credit: Pexles

हड्डियां बाप की गूदे से हुई हैं ख़ाली, कम से कम अब तो ये बेटे भी कमाने लग जाएं।

- रऊफ खैर

Credit: Pexles

सुब्ह सवेरे नंगे पांव घास पे चलना ऐसा है, जैसे बाप का पहला बोसा क़ुर्बत जैसे माओं की।

- हम्माद नियाजी

Credit: Pexles

घर की बुनियादें दीवारें बाम-ओ-दर थे बाबू जी, सब को बांध के रखने वाला ख़ास हुनर थे बाबू जी

- आलोक श्रीवास्तव

Credit: Pexles

पिता उंगली पकड़े बच्चे का सहारा है, पिता कभी कुछ खट्टा, कभी खारा है।

- ओम व्यास

Credit: Pexles

हमें पढ़ाओ न रिश्तों की कोई और किताब, पढ़ी है बाप के चेहरे की झुर्रियाँ हम ने।

- मेराज फैजाबादी

Credit: Pexles

फिर पिता की याद आई है मुझे, फिर पुराने नीम के नीचे खड़ा हूं..

- कुमार विश्वास

Credit: Pexles

Thanks For Reading!

Next: 'जब तक जीना, तब तक सीखना..', सफलता के शिखर पर ले जाएंगी स्वामी विवेकानंद की ये बातें

Find out More