Jun 14, 2024
'मैंने देखा इक फ़रिश्ता बाप की परछाईं में..', पिता से है प्यार तो पढ़ें ये 10 बेहतरीन शेर
Suneet Singhउन के होने से बख़्त होते हैं, बाप घर के दरख़्त होते हैं।
- अज्ञात
SSR Motivational Quotesमुझ को छाँव में रखा और ख़ुद भी वो जलता रहा, मैं ने देखा इक फ़रिश्ता बाप की परछाईं में।
- अज्ञात
क्यों लगाना चाहिए तिलकबाप बोझ ढोता था क्या जहेज़ दे पाता, इस लिए वो शहज़ादी आज तक कुंवारी है।
- मंजर भोपाली
हड्डियां बाप की गूदे से हुई हैं ख़ाली, कम से कम अब तो ये बेटे भी कमाने लग जाएं।
- रऊफ खैर
सुब्ह सवेरे नंगे पांव घास पे चलना ऐसा है, जैसे बाप का पहला बोसा क़ुर्बत जैसे माओं की।
- हम्माद नियाजी
घर की बुनियादें दीवारें बाम-ओ-दर थे बाबू जी, सब को बांध के रखने वाला ख़ास हुनर थे बाबू जी
- आलोक श्रीवास्तव
पिता उंगली पकड़े बच्चे का सहारा है, पिता कभी कुछ खट्टा, कभी खारा है।
- ओम व्यास
हमें पढ़ाओ न रिश्तों की कोई और किताब, पढ़ी है बाप के चेहरे की झुर्रियाँ हम ने।
- मेराज फैजाबादी
फिर पिता की याद आई है मुझे, फिर पुराने नीम के नीचे खड़ा हूं..
- कुमार विश्वास
Thanks For Reading!
Next: 'जब तक जीना, तब तक सीखना..', सफलता के शिखर पर ले जाएंगी स्वामी विवेकानंद की ये बातें
Find out More