Jan 13, 2025

सिलेंडर में कितनी बची है गैस, इस आसान ट्रिक से करें पता

Ritu raj

गैस सिलेंडर का इस्तेमाल

गैस सिलेंडर का इस्तेमाल हर घर की रसोई में होता है।

Credit: iStock

अचानक खत्म हो जाए गैस

लेकिन कई बार खाना बनाते वक्त अचानक गैस खत्म हो जाती है। जिससे काफी परेशानी होती है।

Credit: iStock

इन ट्रिक से करें पता

ऐसे में सिलेंडर में कितनी गैस बची है ये पता लगाने के लिए कुछ आसान ट्रिक अपना सकते हैं।

Credit: iStock

गीला कपड़ा लपेटें

इसके लिए सिलेंडर पर गीला कपड़ा लपेटें और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। जिस हिस्से पर पानी की नमी बनती है वहां गैस होता है।

Credit: iStock

फ्लेम के रंग से करें पता

सिलेंडर में कितनी गैस बची है ये आप फ्लेम से पता कर सकते हैं। अगर फ्लेम नीली और तेज है, तो गैस भरपूर है।

Credit: iStock

वजन से करें पता

भरे सिलेंडर का वजन काफी ज्यादा होता है और कम गैस होने पर सिलेंडर को उठाना काफी आसान होता है।

Credit: iStock

सील और रेगुलेटर से करें पता

जब नया सिलेंडर लगाएं तो उसका सील और रेगुलेटर चेक करें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: तिल के लड्डू कैसे बनते हैं? बस 3 स्टेप में बनाएं तिल गुड़ लड्डू, जानें Recipe In Hindi

ऐसी और स्टोरीज देखें