बेटी राहा के फैशन का खूब ख्याल रखते हैं पापा रणबीर, पैदा होते ही खरीद डाली थी ये चीजें
Dec 30, 2024
Avni Bagrola
रणबीर कपूर और उनकी प्यारी बेटी राहा के बीच का रिश्ता बहुत ही ज्यादा गहरा है।
Credit: Instagram
New Year Kolam Rangoli Design
चॉकलेटी बॉय रणबीर बिटिया को बेशक सिर आंखों पर बिठाए रखते हैं।
Credit: Instagram
Happy New Year Wishes
राहा के खाने पीने से लेकर पहनने ओढने तक की चीजें रणबीर ही पसंद करते हैं।
Credit: Instagram
रणबीर राहा के लिए हर इवेंट से पहले खास कपड़े-जूतों की शॉपिंग करते हैं।
Credit: Instagram
बेटी के फैशन पर पापा खूब दिल खोलकर खर्चा करते है। वहीं राहा पर हर चीज काफी सूट भी करती है।
Credit: Instagram
क्या आप जानते हैं कि राहा के लिए रणबीर ने सबसे पहले कौन सी चीज ली थी।
Credit: Instagram
राहा के पैदा होने के वक्त पापा रणबीर ने एक शर्ट और जूता लिया था।
Credit: Instagram
रणबीर ने बेटी के लिए खास बार्सेलोना की जर्सी बनवाई थी, जिसपर उनका नाम और 8 नंबर लिखा था।
Credit: Instagram
वहीं वे राहा के लिए छोटे से Nike के स्नीकर्स भी लेकर आए थे।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: केकड़ा-कबाब खाती हैं जन्नत जुबैर, नाश्ते में पसंद है ये चीजें, गजब है फूड मैन्यू
ऐसी और स्टोरीज देखें