Oct 25, 2022

खांसी-जुकाम में भूलकर भी न खाएं ये चीजें

माधव शर्मा

दूध से बनी चीजें

लोगों को अक्सर कन्फ्यूजन होती है कि क्या खांसी जुकाम के वक्त हम गर्म-गर्म दूध आदि चीजें खा सकते हैं? इसका जवाब है नहीं। एक्सपर्ट्स के अनुसार आपको दूध से बनी चीजें खाने से बचना चाहिए।

Credit: Timesnow Hindi

फास्ट फूड से परहेज

खांसी-जुकाम होने पर आपको फास्ट फूड से परहेज करना चाहिए। इससे आपकी तबियत और भी खराब हो सकती है।

Credit: Timesnow Hindi

जूस ना पिएं

लोगों के लिए जूस पीना हेल्दी होता है, हालांकि अगर आपको खांसी या जुकाम है तो आपको जूस नहीं पीना चाहिए।

Credit: Timesnow Hindi

तला हुआ खाना न खाएं

आपको तले हुए खाने से भी बचकर रहना चाहिए, इसमें चिकनाहट होती है जिससे आपका खांसी-जुकाम और भी बढ़ जाएगा।

Credit: Timesnow Hindi

कैफीन सही नहीं है।

जुखाम और खांसी से ग्रसित होने वाले व्यक्ति के लिए कैफीन काफी नुकसान दायक हो सकती है। ऐसे में आपको कॉफी जैसी चीजें नहीं पीनी चाहिए।

Credit: Timesnow Hindi

शराब से दूर रहें

आपको खांसी-जुकाम के वक्त एल्कोहॉल जैसे शराब आदि से बचकर रहना चाहिए। इससे आपका जुकाम और भी बिगड़ सकता है।

Credit: Timesnow Hindi

Thanks For Reading!

Next: Diwali: त्योहार एक, मनाने का तरीका अलग-अलग