​​खूब मिल बांट के गहने-कपड़ें पहनती हैं अंबानी लेडीज, स्नेह देख भर जाएंगी आंखें

Aug 12, 2023

अवनि बागरोला

डायमंड एमरल्डा का हार

अंबानी लेडीज अक्सर ही अपनी बेशकीमती ज्वेलरी रिपीट करती नजर आतीं हैं। ईशा का ये डायमंड और एमरल्डा का चोकर भी गजब लुक वाला है।

Credit: Twitter

अनकट डायमंड नेकलेस

165 करोड़ का ईशा का ये अनकट डायमंड हार बहुत ही ज्यादा हसीन है। ईशा ने इसे फिर से Nmacc के लॉन्च पर पहना था।

Credit: Twitter

छोटी बहू-बड़ी बहू

राधिका और श्लोका ने भी एक हार को मिल बांट कर पहना था। हालांकि मांग टीका और ईयररिंग्स अलग थीं।

Credit: Twitter

कुंदन सेट

शादी में श्लोका ने खास हरे एमरल्ड और कुंदन वर्क वाला हैवी नेकलेस पहना था।

Credit: Twitter

किया फिर से वियर

दूसरे इवेंट के लिए फिर से श्लोका ने शादी वाले हार में सिंपल तरीके से स्टाइल कर फ्लॉन्ट किया था।

Credit: Twitter

रानी हार

डायमंड और एमरल्ड वाला बहुत ही खास रानी हार नीता ने भी कई फंक्शन्स में शानदार अंदाज में स्टाइल किया है।

Credit: Twitter

ननद भाभी

आकाश की शादी के लिए राधिका ने ननद ईशा की ज्वेलरी बड़े ही स्नेह से पहनी थी।

Credit: Twitter

सीक्वेंस साड़ी

ईशा और राधिका देसी से लेकर विदेशी कपड़े भी कई बार ट्विनिंग करके पहनते हैं।

Credit: Twitter

प्रीटी पिंक

आकाश की शादी और अनंत की सगाई दोनों में ही ईशा ने पिंक कुंदन और डायमंड पर्ल की ज्वेलरी स्टाइल की थी।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​​मालूम है एल्विश यादव का Real Name, इस वजह से बदला था अपना असली नाम​

ऐसी और स्टोरीज देखें