होली पर मेहमानों को खिलाएं टेस्टी और हेल्दी फ्रूट कस्टर्ड, यहां देखें Fruit Custard Recipe

होली पर मेहमानों को खिलाएं टेस्टी और हेल्दी फ्रूट कस्टर्ड, यहां देखें Fruit Custard Recipe

Srishti

Mar 14, 2025

सामग्री

​सामग्री​

दूध, कस्टर्ड पाउडर, सेब, अंगूर, अनार, कीवी, काजू और चीनी।

Credit: canva

फल काटें

​फल काटें​

सबसे पहले कीवी, सेब और अंगूर को लेकर साफ पानी से धो लें और कीवी, अंगूर और सेब को पोछकर उनके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें।

Credit: canva

दूध गर्म करें

​दूध गर्म करें​

इसके बाद एक लीटर दूध में से आधा कप ठंडा दूध निकाल लें और बाकी के दूध को बर्तन (पतीली) में डालकर गर्म करने के लिए रख दें।

Credit: canva

​​चीनी मिक्स करें​​

दूध को धीमी आंच पर गर्म करें और इसमें स्वादानुसार चीनी भी मिक्स कर दें।

Credit: canva

You may also like

ये हैं हैंगओवर के लक्षण; जब शरीर कहता है...
राहत इंदौरी के 10 मशहूर शेर: सोए रहते है...

​​कस्टर्ड पाउडर​​

जब तक दूध गर्म हो रहा है, उसी दौरान पहले से निकालकर रखे आधा कप ठंडे दूध में कस्टर्ड पाउडर डालें और अच्छे से घोल लें।

Credit: canva

​ठंडा धार​

जब दूध में एक उबाल आ जाए तो कस्टर्ड मिला ठंडा दूध धार बनाते हुए दूध में डालें।

Credit: canva

​गाढ़ा दूध​

कस्टर्ड मिला पूरा दूध डालने के बाद एक बड़ी चम्मच की मदद से गर्म दूध को अच्छे से चलाएं। दूध को अच्छी तरह से गाढ़ा होने तक उबालना है।

Credit: canva

​कस्टर्ड तैयार है​

दूध ठंडा होने के बाद इसमें पहले से काटकर रखे सारे फलों को डाल दें और कस्टर्ड को फ्रिज में ठंडा होने के लिए लगभग 1 घंटे तक रख दें।

Credit: canva

​बड़ा बाउल​

उबालने के दौरान जब दूध गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद कर दें और दूध को एक बड़ा बाउल में डाल दें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं हैंगओवर के लक्षण; जब शरीर कहता है अब बस, बहुत हो गया

ऐसी और स्टोरीज देखें