Aug 22, 2023
Credit: Instagram
सनी पाजी का शानदार घर समुद्र फेसिंग है, पाजी के घर की बालकनी और कमरों से जुहू बीच के हसीन नजारे दिखते हैं।
फिटनेस फ्रीक सनी देओल के घर में अपना जिम भी है।
सनी देओल के घर का फर्निचर भी काफी क्लासी है, उन्हें लकड़ी के सोफा डेकोर अच्छा लगता है।
सनी देओल के घर का बाथरूम भी बहुत लग्जरी है।
सनी देओल खुद घर में ऑर्गेनिक सब्जियां उगाते हैं।
मुंबई के साथ साथ सनी पाजी का एक लग्जरी घर मनाली में भी है। जहां से शानदार झरने का व्यू आता है।
सनी देओल के दोनों ही घर चारों ओर से पेड़, पौधों से घिरे हुए हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स