Dec 3, 2024

BY: Medha Chawla

15 दिन में बढ़ेगी बालों की खेती, मिल गया हेयर ग्रोथ का जादुई फॉर्मुला

हेयर केयर

आज की भाग-दौड़ भरी ज‍िंदगी में हमारी त्‍वचा के साथ-साथ हमारे बाल भी पलूशन और मौसम की मार से रूखे और बेजान हो जाते हैं।

Credit: Canva

सर्दी और बाल

ठंड के मौसम में स्कैल्प पर नमी और प्रदूषण से डेड स्किन सेल्स बढ़ने लगते हैं ज‍िनकी वजह से बाल झड़ने और टूटने लगते हैं।

Credit: Canva

हेयर स्‍प्रे

फैशन और स्‍टाइल‍िंग के इस दौर में लोग अपने बालों पर कई हेयरस्‍टाइल‍िंग उत्‍पाद लगाते जो बालों को सुलझाने की जगह और उलझा द‍ेते हैं।

Credit: Canva

होममेड हेयर स्‍प्रे

अगर आप मंहगे और केम‍िकल युक्‍त हेयर स्‍प्रे को लगाकर थक चुके हैं तो आप घर बैठे ही हर्बल और नेचुरल हेयर ग्रोथ हेयर स्‍प्रे बना सकते हैं।

Credit: Canva

सामग्री

8 दाने लौंग, 1 चम्‍मच रोजमैरी की पत्‍त‍ियां, 1 चम्‍मच मेथी दाना, 1 साबुत दालचीनी और 1 चम्‍मच मोरिंगा पाउडर।

Credit: Canva

व‍िधि

कांच के जार में सभी सामग्रियों को डाल कर इसमें गर्म पानी म‍िलाए और बंद करके 24 घंटे के ल‍िए रूम टम्‍प्रेचर पर छोड़ दें।

Credit: Canva

स्ट्रेन करें

24 घंटे के बाद से इस मिक्सर को एक छलनी की मदद से छान लें और एक स्प्रे बोतल में डाल कर रख लें।

Credit: Canva

उपयोग

इस हर्बल और नेचुरल हेयर ग्रोथ हेयर स्‍प्रे को आप हर रात अपनी स्‍कैल्‍प पर छिड़क कर हल्‍की मसाज करें।

Credit: Canva

नोट

इस होममेड हेयर स्‍प्रे को इस्‍तेमाल करने से पहले च‍िक‍ित्‍सक की सलाह जरूर लें। क‍िसी भी तरह की समस्‍या होने पर इसका उपयोग न करें।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दो सेकेंड में झटपट सुई में डालें धागा, बस अपनाएं ये देसी जुगाड़

ऐसी और स्टोरीज देखें