कत्था सुपारी नहीं, अंबानियों के पान में होती है ये खास चीज, हर बाइट में टपकती है रईसी

Srishti

Jul 16, 2024

अंनता-राधिका की शादी

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे की शादी हो चुकी है। लंबे इंतजार के बाद अनंत और राधिका एक-दूजे के हुए।

Credit: instagram

ऐश्वर्या राय की गलती

शादी का मेन्यू

साल की सबसे बड़ी शादी में मेहमानों को एक से बढ़कर पकवान परोसे गए। शादी में नेशनल से लेकर इंटरनेशनल तक, कई तरह के डिशेज का अंबार लगा था।

Credit: instagram

चर्बी पिघलाने का देसी उपाय

पान का स्टॉल

अब पान के स्टॉल के बिना तो शादी का क्या ही मजा आता। अनंत अंबानी की शादी में भी पान के स्टॉल लगाए गए।

Credit: instagram

अंबानियों का रईस पान

लेकिन अब शादी अंबानियों की है तो पान सादा कैसे हो सकता है। आइये बताते हैं अंबानियों के पान में कत्था, सुपारी के अलावा और क्या होता है।

Credit: instagram

बनारस का पान

नीता अंबानी ने खास तौर से वाराणसी के फेमस पान स्टॉल रामचंद्र पान विक्रेता को शादी में स्टॉल लगाने का न्योता दिया था।

Credit: instagram

​सोने और चांदी का वर्क​

बता दें अंबानियों के फेवरेट इस पान में कत्था, सुपारी नहीं, सोने और चांदी का वर्क किया जाता है।

Credit: instagram

पान की कीमत

सोने, चांदी वाला ये पान 200 से 1200 रुपये तक का बिकता है। इस पान के अंदर होममेड मसाले और सही मात्रा में कत्था का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: instagram

विदेशी मसालों का फ्लेवर

बता दें कि अंबानी अपनी शादी में सिर्फ एक नहीं बल्कि 12 तरह के पान रखते हैं। इनमें से कई पान में विदेशी मसालों का फ्लेवर भी होता है।

Credit: instagram

पान के प्रकार

अंबानियों के घर किसी भी फंक्शन में बनारसी मीठा पान, पंचमेवा पान, गुलाब पान, केसर पान, नवरत्न पान, राजरतन पान, अमावट पान, बनारसी गिल्लौरी पान जरूर मंगवाए जाते हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पुरानी हुई केरी-जाल मेहंदी, ट्रेंड में आई Rajasthani Mehndi Designs, सावन में करें ट्राई

ऐसी और स्टोरीज देखें