खाली हाथ न करें बेटी की विदाई, हाथ में दें ये सोने की डिबिया, देखे सिंदूरदानी के 10 डिजाइन

Srishti

Dec 28, 2024

बेटी की विदाई

शादी के बाद अगर बेटी पहली बार घर आई हो तो अपनी लाडो की विदाई करते वक्त उसे सिर्फ साड़ी-कपड़े के साथ अगर आप ये सोने की सिंदुर दानी देंगी तो आपकी शान भी बढ़ेगी और मां का प्यार भी दिखेगा।

Credit: instagram

5 Best Dishes From Paneer

मयुर डिजाइन

मयुर डिजाइन वाली सिंदुर दानी दिखने में बड़ी रॉयल लगती है। गोल्ड से बनी ये सिंदुरदानी अपने आप में खास है।

Credit: instagram

डबल डिब्बी

गोल्ड की डबल डिब्बी वाली सिंदुर दानी भी खूबसूरत लगती है। इसमें आपकी बेटी दो रंग के (लाल और पीले) सिंदुर रख सकती हैं।

Credit: instagram

हाथी डिजाइन

गोल्ड कुमकुम बॉक्स में ये भी एक यूनिक डिजाइन है। हाथी डिजाइन वाली सिंदुरदानी सबसे अलग दिखती है।

Credit: instagram

मां लक्ष्मी कुमकुम बॉक्स

गोल्ड के कुमकुम बॉक्स पर जब मां लक्ष्मी विराजेंगी तो आपकी बेटी की जिंदगी में भी खुशी और सौभाग्य की एंट्री होगी।

Credit: instagram

सिंगर स्टोन

आजकल ऐसे सिंगर स्टोन वाले कुमकुम बॉक्स का फैशन चला है। ये दिखने में काफी प्यारी लगती है।

Credit: instagram

फ्लोरल डिजाइन

इस तरह की फ्लोरल डिजाइन वाली सिंदुरदानी एंटीक लुक देती है। बेटी ये लेकर जब ससुराल जाएगी तो लोग पुछेंगे कि कहां से लिया।

Credit: instagram

मोती डिजाइन

नई दुल्हन के लिए ऐसे गोल्ड पर मोती लगे डिजाइन अच्छे होते हैं। आप इस तरह की सिंदुरदानी भी खरीद सकती हैं।

Credit: instagram

दिल वाला डिजाइन

आगे हंस और बॉक्स में दिल वाला डिजाइन बना हो तो ये सबसे खास नजर आएगा। इस तरह की गोल्ड की सिंदुरदानी काफी महंगी भी आती है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सोनाक्षी से ज्यादा स्टाइलिश हैं कुमार विश्वास की बेटी, विदेश में दिखाती हैं ऐसे देसी फैशन

ऐसी और स्टोरीज देखें