Sep 5, 2023
अवनि बागरोलाजन्माष्टमी के अवसर पर गोपियों से लुक के लिए ये सिंपल मोटे गोल्डन बॉर्डर वाला लहंगा और कंट्रास्ट का दुपट्टा एकदम बेस्ट है।
Credit: Instagram
गुलाबी रंग का लहरिए वाला लहंगा भी जन्माष्टमी पर खूब सुंदर लगेगा। आप इसे सफेद ब्लाउज और साड़ी स्टाइल दुपट्टे पर पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
राधा रानी सा सुंदर श्रृंगार करने के लिए आलिया जैसा पेस्टल घेरदार लहंगा और चोली बेस्ट है।
Credit: Instagram
नीले और लाल रंग का ये बड़ी बड़ी बूटियों वाला बेशक कृष्ण कन्हैया को खूब पसंद आएगा।
Credit: Instagram
मॉर्डन डिजाइन वाला मल्टीकलर के इस लहंगा को आप जन्माष्टमी पर फुल स्लीव्स की कंट्रास्ट चोली संग स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: Instagram
नीले सफेद रंग का ये घेरदार लहंगा आप भी अनघा की तरह पफी ब्लाउज और दुपट्टे के साथ फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Credit: Instagram
बनारसी लहंगे को आप भी ऐसे प्लीट्स स्टाइल के दुपट्टे के साथ पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
सिंपल और सुंदर लुक वाला ये प्लेन लाल लहंगा और साड़ी स्टाइल वाला हैवी दुपट्टा अपने आप में ही प्यारा लुक दे रहा है।
Credit: Instagram
चेक पैटर्न का ये लहंगा भी जन्माष्टमी पर साड़ी दुपट्टे के साथ फ्लॉन्ट किया जा सकता है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स