Jan 4, 2025

गुलजार के 10 मशहूर शेर: वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर, आदत इस की भी आदमी सी है

Suneet Singh

ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा, क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा

Credit: facebook

कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ़, किसी की आँख में हम को भी इंतिज़ार दिखे

Credit: facebook

कितनी लम्बी ख़ामोशी से गुज़रा हूं, उन से कितना कुछ कहने की कोशिश की

Credit: facebook

हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते, वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते

Credit: facebook

तुम्हारे ख़्वाब से हर शब लिपट के सोते हैं, सज़ाएँ भेज दो हम ने ख़ताएँ भेजी हैं

Credit: facebook

ख़ुशबू जैसे लोग मिले अफ़्साने में, एक पुराना ख़त खोला अनजाने में

Credit: facebook

चंद उम्मीदें निचोड़ी थीं तो आहें टपकीं, दिल को पिघलाएँ तो हो सकता है साँसें निकलें

Credit: facebook

रुके रुके से क़दम रुक के बार बार चले, क़रार दे के तिरे दर से बे-क़रार चले

Credit: facebook

भरे हैं रात के रेज़े कुछ ऐसे आँखों में, उजाला हो तो हम आँखें झपकते रहते हैं

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: किस कपड़े के साथ पहनें कौन सी ब्रा? बैकलेस, डीप नेक से ट्यूब टॉप तक पर ऐसे चुनें सही Bra

Find out More