गुरमीत और देबीना को मिला सपनों का महल, देखें Inside Photos

कुलदीप राघव

Dec 3, 2022

​बेहद खास रहा साल 2022

गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी के लिए साल 2022 किसी सपने से कम नहीं था। इसी साल ये कपल दूसरी बार बेटी के पैरेंट्स बना है।

Credit: Instagram

​खत्म हुई नए घर की तलाश

गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी साल 2022 के आखिर में नए घर की तलाश खत्म हो गई है।

Credit: Instagram

​सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

देबीना और गुरमीत ने सोशल मीडिया पर अपने नए घर की तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा- नई शुरुआत के लिए चीयर्स।

Credit: Instagram

​घर खरीदने का दिया था हिंट

फोटोज के मुताबिक देबीना और गुरमीत के घर का इंटीरियर का काम चल रहा है। देबीना ने अपने व्लॉग में नया घर खरीदने का हिंट दिया था।

Credit: Instagram

​बेटी लियाना के पास केवल एक कमरा

देबीना ने वीडियो में कहा था कि उनके पास लियाना के लिए केवल एक ही कमरा है। वहीं, कोई वॉशरूम नहीं है।

Credit: Instagram

​बेटी लियाना के पास केवल एक कमरा

देबीना ने वीडियो में कहा था कि उनके पास लियाना के लिए केवल एक ही कमरा है। वहीं, कोई वॉशरूम नहीं है।

Credit: Instagram

बाथरूम की थी जरूरत

देबीना ने कहा था कि एक और बच्चा होने वाला है। ऐसे में एक और बाथरूम की जरूरत होगी।

Credit: Instagram

​मेहमानों के लिए नहीं थी जगह

देबीना के मुताबिक उनके घर में मेहमनों के लिए भी जगह नहीं है। केवल एक हॉल ही बचा है।

Credit: Instagram

​मेहमानों के लिए नहीं थी जगह

देबीना के मुताबिक उनके घर में मेहमनों के लिए भी जगह नहीं है। केवल एक हॉल ही बचा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शादी में पहन रही हैं साड़ी तो देखें लेटेस्ट blouse designs

ऐसी और स्टोरीज देखें