लड़कों का कॉन्फिडेंस बढ़ा देंगे ये Hairstyle

Mar 12, 2023

Aditya Singh

बाल सिर का ताज

बाल हमारे सिर का ताज होता है। आप कितने भी अच्छे कपड़े क्यों ना पहन लें, लेकिन यदि हेयर स्टाइल बढ़िया ना हो तो सब फीका हो जाता है।

Credit: Istock

हेयर स्टाइल को लेकर कंफ्यूज

हालांकि अक्सर लोग अपनी हेयर स्टाइल को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। यहां हम आपको आपके चेहरे के अनुसार परफेक्ट हेयर स्टाइल और हेयर कट के बारे में बताएंगे।

Credit: Istock

रणवीर सिंह जैसा लुक

यदि आपका चेहरा लंबा है और आर रणबीर सिंह जैसा लुक पाना चाहते हैं और दाढ़ी बड़ी रखते हैं, तो बालों को भी बड़े रख सकते हैं और इस स्टाइल में कटिंग करवा सकते हैं।

Credit: Istock

टेपर फेड हेयर स्टाइल

वहीं यदि आप विराट कोहली जैसा लुक पाना चाहते हैं, तो टेपर फेड हेयर स्टाइल चुन सकते हैं। हालांकि आपको इसके लिए ट्रिम दाढ़ी रखनी होगी

Credit: Istock

शेडी हेयर​

इन दिनों शेडी हेयर फ्लॉन्ट काफी ट्रेंड में है। ऐसे में आप चाहें तो शेडी हेयर कटिंग भी करवा सकते हैं। यदि आप इस तरह कटिंग करवाते हैं, तो दाढ़ी हल्की बड़ी और ट्रिम रखें।

Credit: Istock

बज कट​

यदि आपके बाल कम हैं, तो आप बज कटिंग करवा सकते हैं। इसके लिए आपको बालों को साइड से ट्रिम करवाना है और ऊपर से साइड की तुलना में थोड़े बड़े रखें। साथ ही दाढ़ी हल्की बड़ी और ट्रिम रखें। लड़कों का ये लुक भी काफी पसंद किया जाता है।

Credit: Istock

​साइड से ट्रिम​

इसके अलावा आप यदि बाल बड़े रखना चाहते हैं, तो अपने बालों को साइड से थोड़े छोटे और ऊपर से बड़े करवा लें। इस दौरान दाढ़ी हल्की छोटी और ट्रिम रखें।

Credit: Istock

​ब्रिट रॉक हेयर स्टाइल

आप ब्रिट रॉक हेयर स्टाइल अपना सकते हैं। ये हेयर स्टाइल आपको एक कूल और फंकी लुक दे सकता है।

Credit: Istock

कर्ली बालों के लिए हेयर स्टाइल​

यदि आपके बाल कर्ली हैं, तो आप अपने बालों को थोड़ा लंबा रखें। साथ ही दाढ़ी हल्की छोटी और ट्रिम रखें। ये आपको कूल लुक देगा।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Perfume और Deodorant में क्या है अंतर, जानें गर्मी में कौन सा बेस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें