उबटन लगाने से त्वचा को बहुत से फायदे मिलते हैं। शादी में खास नूर के लिए इसे दुल्हा-दुल्हन को भर भर के लगाते हैं।
Credit: Instagram
जाने फायदे
उबटन लगाने से स्किन डीप क्लींज, एक्सफॉलिएट होती है। जिससे त्वचा तो पोषण मिलता है और एक्ने, स्किन लटकना, काले घेरों की समस्या दूर होती है।
Credit: Instagram
उबटन कैसे बनाएं
पाकिस्तानी ब्राइडल उबटन के लिए आपको 2 चम्मच बेसन में हल्दी, संतरा के छिलके का पाउडर, एक चुटकी सोडा, गुलाब की सुखी पत्तियां, 1 चम्मच दही मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लेना है।
Credit: Instagram
लगाने का तरीका
बेहतरीन फायदों के लिए उबटन लगाने से पहले शरीर-चेहरे को हल्के गर्म पानी से धो लें। फिर उबटन हर जगह अच्छे से मल लें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गोल गोल करके ठंडे पानी से धो लें।
Credit: Instagram
कब करें इस्तेमाल
दुल्हन से नूर के लिए आप उबटन हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं। इससे स्किन हेल्दी और फ्रेश रहेगी। हालांकि एलर्जी और प्रेगनेंसी में इसे लगाने से पहले डॉक्टर से पूछे।
Credit: Instagram
ये भी है अच्छा ऑप्शन
उबटन के बजाय आप स्किन के ग्लो के लिए एलोवेरा, शहद, नींबू, ओट्स और दही वाला पैक भी बनाकर लगा सकते हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: क्रिकेटर की पत्नी बनी ये हसीना, मगर शादी में पहन डाला कियारा-अनुष्का सा लहंगा