Oct 9, 2023
इकरा अजीज का ये मिरर वर्क सूट और बोहो लुक वाली ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी अपने आप में ही कमाल लग रही हैं।
Credit: Instagram
पाकिस्तानी हसीना माया अली की अदाएं और ये पेस्टल पिंक शेड की साड़ी भी खूब खिल रही है। आप इस साड़ी संग गोल्डन या बेज रंग का ब्लाउज पहन सकती हैं।
काली साड़ी संग माहिरा के चटक लाल लिप्स और लाल गुलाब का फूल बहुत कातिल लुक दे रहा है।
आयजा खान का ये गोटा पत्ती वर्क का पीला लंहगा और टैसल वाला दुपट्टा बहुत ही रॉयल देसी लुक दे रहा है।
लाल रंग का हानिया आमिर का ये गाउन सूट करवा चौथ पर पहनने के लिए कमाल है। सिंपल मेकअप में आप भी खूब जचेंगी।
पिंक सूट में सजल अली बेशक हुस्न की मल्लिका लग रही हैं।
पाकिस्तानी हसीना उर्वा की खूबसूरती की भी कोई तुलना नहीं है। सिंपल और एलिगेंट लुक में वे खूब जम रही हैं।
चिकनकारी कुर्ती और चूड़ीदार सलवार में सबा खूब सुंदर लग रही हैं।
सनम तेरी कसम वाली मावरा का ये काली कुर्ती वाला लुक कमाल है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स