Oct 9, 2023

​तीखे नैन-नक्श से सबको घायल करती हैं ये पाकिस्तानी हसीनाएं, इंडिया में हैं लाखों दीवाने

अवनि बागरोला

इकरा अजीज

इकरा अजीज का ये मिरर वर्क सूट और बोहो लुक वाली ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी अपने आप में ही कमाल लग रही हैं।

Credit: Instagram

माया अली

पाकिस्तानी हसीना माया अली की अदाएं और ये पेस्टल पिंक शेड की साड़ी भी खूब खिल रही है। आप इस साड़ी संग गोल्डन या बेज रंग का ब्लाउज पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

माहिरा खान

काली साड़ी संग माहिरा के चटक लाल लिप्स और लाल गुलाब का फूल बहुत कातिल लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

आयजा खान

आयजा खान का ये गोटा पत्ती वर्क का पीला लंहगा और टैसल वाला दुपट्टा बहुत ही रॉयल देसी लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

हानिया आमिर

लाल रंग का हानिया आमिर का ये गाउन सूट करवा चौथ पर पहनने के लिए कमाल है। सिंपल मेकअप में आप भी खूब जचेंगी।

Credit: Instagram

सजल अली

पिंक सूट में सजल अली बेशक हुस्न की मल्लिका लग रही हैं।

Credit: Instagram

उर्वा हुसैन

पाकिस्तानी हसीना उर्वा की खूबसूरती की भी कोई तुलना नहीं है। सिंपल और एलिगेंट लुक में वे खूब जम रही हैं।

Credit: Instagram

सबा कमर

चिकनकारी कुर्ती और चूड़ीदार सलवार में सबा खूब सुंदर लग रही हैं।

Credit: Instagram

मावरा हुसैन

सनम तेरी कसम वाली मावरा का ये काली कुर्ती वाला लुक कमाल है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नवरात्रि में जमकर फ्लॉन्ट करें नुसरत सा नूर, देखें 10 रॉयल लुक्स

ऐसी और स्टोरीज देखें