मां का प्यार 9 महीने ज्यादा निकलेगा..., मदर्स डे पर तोहफे में भेजें ये शायरियां

कुलदीप राघव

May 13, 2023

मुनव्वर राणा

चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है, मैं ने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।

Credit: iStock

कैफ़ भोपाली

माँ की आग़ोश में कल मौत की आग़ोश में आज, हम को दुनिया में ये दो वक़्त सुहाने से मिले!

Credit: iStock

मनोज मुंतशिर

दुनिया के हर रिश्ते में कुछ आधा, अधूरा निकलेगा, एक माँ का प्यार ही तो है, जो दूसरों से नौ महीने ज्यादा ही निकलेगा।

Credit: iStock

आलोक श्रीवास्तव

मुझे मालूम है मां की दुआएं साथ चलती हैं, सफ़र की मुश्किलों को हाथ मलते मैंने देखा है।

Credit: iStock

निदा फ़ाज़ली

मैं रोया परदेस में भीगा माँ का प्यार, दुख ने दुख से बातें की बिन चिट्ठी बिन तार।

Credit: iStock

दिनेश रघुवंशी

बड़ी छोटी रकम से घर चलाना जानती थी माँ, कमी थी बड़ी पर खुशियाँ जुटाना जानती थी माँ।

Credit: iStock

कुमार विश्वास

हर एक कपड़े का टुकड़ा माँ का आँचल हो नहीं सकता, जिसे दुनिया को पाना हो वो पागल हो नहीं सकता, जफाओं की कहनी जब तलक इसमें न शामिल हो, वफाओं का कोई किस्सा मुकम्मल हो नहीं सकता।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शादी के बाद रिश्ते में हो रही ये बातें तो तलाक पक्का

ऐसी और स्टोरीज देखें