Dec 31, 2022

नये साल की शायरी Wishes, इस अंदाज में दें अपनों को मुबारकबाद

आदित्य सिंह

शांति का पढ़ाया पाठ..

शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार, आपने सिखाया हमें नफरत पर विजय हैं प्यार। नया साल मुबारक हो

Credit: Istock

बहुत याद आते है वे दिन...

स्कूल की वो बातें, खट्टी मीठी सी शरारतें, बहुत याद आते है वे दिन, नमन मेरा सब गुरुओं को सदा अनुसरण करूं जो आपने बताई बातें। Happy New Year Sir

Credit: Istock

लव यू माय लव

मंजिल भी तुम हो, तलाश भी तुम हो, उम्मीद भी तुम हो, आस भी तुम हो कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो और जूनून भी तुम ही हो।Love Uuh & Happy New Year

Credit: Istock

बिछड़ने का हो रहा है गम

नए साल में यदि किसी के बिछड़ने को हो रहा है गम। तो दिल में रखो उसकी फोटो चिपका के चुइंगम।

Credit: Istock

हैप्पी न्यू ईयर

तुम मेरे लिए प्यार की परिभाषा हो, क्या कहूं तुम्हें तुम तो खुशी की अभिलाषा हो। Happy New Year My Love

Credit: Istock

मुबारक हो आपको नया साल

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको नया साल, हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है, हैप्पी न्यू ईयर 2023

Credit: Istock

31 दिसंबर की रात

31 दिसंबर की रात कपड़े पहन कर ना सोयें। सुबह पता चले पुराना साल जाते जाते वह भी साथ में ले गया।

Credit: Istock

दोस्तों को भेजें ये संदेश

दोस्तों अगर नए साल में किसी दोस्त का बिछड़ने का आपको हो रहा है गम, तो कृपया करके अपने दिल में रखो उसकी फ़ोटो चिपका के चुइंगम

Credit: Istock

बधाई हो नववर्ष का त्योहार

कम लोगों को मिलता है तेरे जैसा प्यार के साथ यार, बधाई हो तुम्हें, नववर्ष का यह त्यौहार। Happy New Year

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: नए साल के ये रेजोल्यूशन बदल देंगे आपकी लाइफ, हैं बेहद आसान