Dec 23, 2024
नए साल पर 10 मशहूर शेर: इक अजनबी के हाथ में दे कर हाथ, लो साथ छोड़ने लगा आख़िर ये साल भी
Suneet Singhइक साल गया इक साल नया है आने को, पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को
तू नया है तो दिखा सुब्ह नई शाम नई, वर्ना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई
किसी को साल-ए-नौ की क्या मुबारकबाद दी जाए, कैलन्डर के बदलने से मुक़द्दर कब बदलता है
फिर नए साल की सरहद पे खड़े हैं हम लोग, राख हो जाएगा ये साल भी हैरत कैसी
पुराने साल की ठिठुरी हुई परछाइयाँ सिमटीं, नए दिन का नया सूरज उफ़ुक़ पर उठता आता है
चेहरे से झाड़ पिछले बरस की कुदूरतें, दीवार से पुराना कैलन्डर उतार दे
उम्र का एक और साल गया, वक़्त फिर हम पे ख़ाक डाल गया
बहार-ए-हुस्न ये दो दिन की चाँदनी है हुज़ूर, जो बात अब की बरस है वो पार साल नहीं
आज इक और बरस बीत गया उस के बग़ैर, जिस के होते हुए होते थे ज़माने मेरे
Thanks For Reading!
Next: घर से नहीं मिलते पैसे, कॉलेज लाइफ में इस हुनर से अपना खर्च चलाते थे विकास दिव्यकीर्ति
Find out More