Nov 23, 2022

विदेशी दौरे में अपने शेफ को साथ ले जाते हैं हार्दिक पांड्या, खिचड़ी से बनाई है फिट बॉडी

Medha Chawla

टीम इंडिया की कर रहे हैं कप्तानी

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड में भारतीय टी20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं। हार्दिक ने टी20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया था।

Credit: Instagram

सबसे फिट खिलाड़ियों में एक

हार्दिक पांड्या की गिनती टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में होती है। हार्दिक जिम में जमकर पसीना बहाते हैं और अपनी डाइट का खास ख्याल रखते हैं।

Credit: Instagram

शेफ को भी ले गए साथ

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया में हुए T20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान अपने शेफ को भी आरव नांगिया साथ लेकर गए थे।

Credit: Instagram

घी वाली मूंगदाल की खिचड़ी

आरव नांगिया हार्दिक के होटल के बगल में एक अपार्टमेंट में रहकर उनका खाना तैयार करते थे। हार्दिक हल्के मसाले वाली गर्म मूंगदाल की खिचड़ी को घी के साथ खाना पसंद करते हैं। खाना पैक कर आरव हार्दिक के कमरे तक पहुंचाते थे।

Credit: Instagram

होटल में पकाते हैं खाना

आरव ने बताया कि जब हार्दिक जब घरेलू दौरे में होते हैं तो वह उसी होटल में खाना पकाते हैं जहां वह रुके हुए होते हैं।

Credit: Instagram

रोजाना तीन हजार कैलोरी

हार्दिक रोजाना तीन हजार कैलोरी खाते हैं। जिस दिन उन्हें मैच खेलना होता है, तब वह चार हजार कैलोरी खाते हैं।

Credit: Instagram

वेजिटेरियन खाना है बेहद पसंद

शेफ के मुताबिक हार्दिक को वेजिटेरियन खाना पसंद है। पांड्या की फेवरेट खिचड़ी साधारण मूंग दाल और चावल से बनती है

Credit: Instagram

पसंद है जीरा राइस

खिचड़ी में मसाले और घी के साथ तड़का लगाया जाता है। पांड्या को जीरा राइस भी पसंद है।

Credit: Instagram

फॉलो करते हैं डाइट चार्ट

हार्दिक निर्धारित डाइट चार्ट को फॉलो करते हैं। डाइट से बाहर का कुछ खा रहे हैं तो उन्हें पहले उनके लिए बनाये गए चार्ट को देखना पड़ता है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: बोल्डनेस में उर्फी जावेद को मात देती हैं उनकी बहन अस्फी जावेद