Feb 15, 2023
मेधा चावलाक्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने वैलेंटाइन्स डे पर पत्नी नताशा के साथ कैथोलिक रीति-रिवाज से शादी की। दोनों की शादी मई 2020 में बहुत जल्दी जल्दी में हुई थी, दोनों का एक बेटा भी है।
Credit: Instagram
शादी के लिए नताशा ने वाइट कलर का बहुत ही एलिगेंट लॉन्ग गाउन पहना था। कॉर्सेट पैटर्न के इस गाउन पर नैचुरल पर्ल्स और एम्ब्रॉयडरी वर्क था।
Credit: Instagram
ए लाइन पैटर्न के गाउन के साथ क्लासिक स्लिट कट और लंबी स्लीव्स नताशा पर खूब जच रही थीं।
Credit: Instagram
नताशा का ये ड्रीमी लुक वाला वाइट गाउन डिजाइनर शांतनु और निखिल ने खास पर्ल्स, सीक्वेन और बीड्स से डिजाइन किया था।
Credit: Instagram
रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक पंड्या की बीवी के वेडिंग गाउन पर बहुत ही बेशकीमती रत्न, प्रिस्टीन पर्ल्स और क्लाउड डांसर बीड्स जड़े हुए हैं।
Credit: Instagram
उदयपुर में रॉयल कैथोलिक वेडिंग के लिए मिसेज पंड्या की ड्रेस करीब 50 दिनों में तैयार हुई। जिसको बनाने में करीब 45 आर्टिसन्स ने काम किया।
Credit: Instagram
नताशा ने ग्रेसफुल वेस्टर्न गाउन के साथ कैथोलिक स्टाइल की Veil कैरी की थी। जो खास ड्रीमी लुक के लिए 15 फीट लंबी डिजाइन की गई थी।
Credit: Instagram
फेयरीटेल वेडिंग के लिए ब्राइड नताशा ने पर्ल और नेट वाली कॉर्सेट ड्रेस के ऊपर प्रिंसेस लुक वाला Parisian साटन ड्रेप था।
Credit: Instagram
नताशा के नेट वाले क्लासिक स्लिट पैटर्न गाउन पर वाइट थ्रे्ड से बहुत प्यारा एम्ब्रायडरी वर्क हुआ था।
Credit: Instagram
हार्दिक की लेड़ी लव ने अपनी ड्रीम वेडिंग ड्रेस के साथ स्वीटहार्ट पैटर्न का डीप बैक कॉर्सेट पहना था।
Credit: Instagram
नताशा के वेडिंग गाउन को लेकर चर्चा है कि इसका लुक कुछ हद तक प्रियंका चोपड़ा की वेडिंग आउटफिट से मेल खा रहा था।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स