एक बेटा होने के बाद की शादी, ऐसे शुरू हुई Hardik-नताशा की लव स्टोरी

Feb 16, 2023

मेधा चावला

​हार्दिक-नताशा की दूसरी शादी​

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने वैलेंटाइन्स डे पर पत्नी नताशा से दूसरी बार शादी की। कैथोलिक अंदाज में हुई हार्दिक-नताशा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

Credit: Instagram

​हुए क्लीन बोल्ड​

हार्दिक पांड्या की बीवी नताशा एक सर्बियन मॉडल हैं, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के साथ कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है।

Credit: Instagram

​पहली नजर का प्यार​

हार्दिक नताशा की पहली मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी। जहां दोनों को एक दूसरे से पहली नजर में पहला प्यार हो गया था।

Credit: Instagram

​हार्दिक के लुक पर फिदा​

पहली मुलाकात के वक्त नताशा, हार्दिक के बारे में कुछ नहीं जानती थी। हालांकि उनके हैट, चेन और घड़ी वाले लुक पर नताशा ने एक झटके में अपना दिल हार दिया था।

Credit: Instagram

You may also like

महादेव के नामों पर रखें अपने बच्चे का ना...
Jaya Kishori की ग्लोइंग स्किन का राज, ने...

​कुछ समय किया डेट​

पहली नज़र का प्यार होने के बाद दोनों ने कुछ वक्त तक एक दूसरे को डेट भी किया था। नताशा अक्सर हार्दिक के साथ फैमिली ट्रिप्स पर जाती दिखीं हैं।

Credit: Instagram

​पांड्या ने किया प्रपोज​

दुबई में एक प्राइवेट यॉट पर बड़े फिल्मी अंदाज में, हार्दिक ने अपनी लेडी लव का हाथ मांगा था। दोनों वहां साल 2020 में न्यू ईयर मनाने गए थे।

Credit: Instagram

​जल्दबाजी में शादी​

जनवरी में रोमांटिक प्रपोजल के बाद, मई 2020 में दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की खबर शेयर कर तहलका मचाया था। हार्दिक नताशा की पहली शादी ही बहुत जल्दी जल्दी में हुई थी।

Credit: Instagram

​बने पेरेंट्स​

शादी के दो महीने के अंदर ही हार्दिक और नताशा के घर बेबी बॉय आगस्त्य ने जन्म लिया था।

Credit: Instagram

​हार्दिक का लकी चार्म​

नताशा से मिलने और शादी करने के बाद से ही हार्दिक की जिंदगी ने बेहद खूबसूरत मोड़ लिया है। प्रोफेशनल लेवल पर भी नताशा हार्दिक की लकी चार्म साबित हुई हैं।

Credit: Instagram

​उदयपुर में दूसरी शादी​

शानदार कमबैक के बाद हार्दिक-नताशा ने उदयपुर में अपनी फेरीटेल वेडिंग का सपना पूरा किया। वैलेंटाइन्स डे के मौके पर दोनों ने परिवार और दोस्तों के बीच कैथोलिक वेडिंग की।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: महादेव के नामों पर रखें अपने बच्चे का नाम, घर में नहीं आएगी कोई परेशानी

ऐसी और स्टोरीज देखें