Dec 10, 2023

विधायक की पत्नी तो मुख्यमंत्री के घर की बहू बनेगी ये IAS, खूबसूरती के आगे टीना डाबी भी फेल

अवनि बागरोला

आईएएस-विधायक की शादी

हरियाणा के हैंडसम विधायक भव्य बिश्नोई जल्द ही आईएएस परी बिश्नोई संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

Credit: Instagram

खूबसूरती की मिसाल

खूबसूरती के मामले में परी आलिया-कियारा तो आईएएस टीना डाबी को भी कांटे की टक्कर देती हैं।

Credit: Instagram

लाल सूट

लाल अनारकली सूट में परी बेशक ही हूर की परी लग रही हैं।

Credit: Instagram

सीक्वेंस साड़ी

सगाई के लिए परी ने खास ओपन पल्ला स्टाइल में सिल्वर सीक्वेंस की साड़ी और नेट का ट्रेल कैरी किया था।

Credit: Instagram

वेलवेट लहंगा

मैरून वेलवेट के रॉयल लुक लहंगे मे भी परी खूब जच रही हैं। कुंदन कंट्रास्ट की ज्वेलरी भी कमाल का लुक दे रही है।

Credit: Instagram

स्पोर्टी लुक

सूट साड़ी ही नहीं पेन्ट जैकेट वाले स्पोर्टी लुक में भी आईएएस की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं।

Credit: Instagram

लहरिया लुक

गुलाबी लहरिए का दुपट्टा भी परी पर काफी जम रहा है।

Credit: Instagram

काली साड़ी

वेलवेट की ये काली साड़ी को परी ने कट स्लीव्स के ब्लाउज संग स्टाइल किया है। कंट्रास्ट का लाल ब्लाउज भी इस साड़ी पर खूब खिलेगा।

Credit: Instagram

एम्ब्रॉयडरी साड़ी

लाल ग्रे क्लासिक एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी भी कुछ कम नहीं लग रही है। गर्ल्स इस साड़ी को शादी में मांग टीका संग फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मिनटों में कुकर में निकालें घी, नहीं होगी घंटों किचन में खड़े रहने की जरूरत

ऐसी और स्टोरीज देखें