Jun 26, 2024

'प्यार का पहला खत लिखने में वक्त तो लगता है..', हस्तीमल के इन शेरों पर दिल से निकलेगी दाद

Suneet Singh

कुछ और सबक़ हम को ज़माने ने सिखाए, कुछ और सबक़ हम ने किताबों में पढ़े थे।

Credit: Pexels

वो जो क़िस्से में था शामिल वही कहता है मुझे, मुझ को मालूम नहीं यार ये क़िस्सा क्या है।

Credit: Pexels

दिल में जो मोहब्बत की रौशनी नहीं होती, इतनी ख़ूबसूरत ये ज़िंदगी नहीं होती।

Credit: Pexels

कहीं ख़ुलूस कहीं दोस्ती कहीं पे वफ़ा, बड़े क़रीने से घर को सजा के रखते हैं।

Credit: Pexels

ख़ुद चराग़ बन के जल वक़्त के अंधेरे में, भीक के उजालों से रौशनी नहीं होती।

Credit: Pexels

हमें पसंद नहीं जंग में भी मक्कारी, जिसे निशाने पे रक्खें बता के रखते हैं।

Credit: Pexels

खेल ज़िंदगी के तुम खेलते रहो यारो, हार जीत कोई भी आख़िरी नहीं होती।

Credit: Pexels

ये तजरबा हुआ है मोहब्बत की राह में, खो कर मिला जो हम को वो पा कर नहीं मिला।

Credit: Pexels

प्यार का पहला ख़त लिखने में वक़्त तो लगता है, नए परिंदों को उड़ने में वक़्त तो लगता है।

Credit: Pexels

Thanks For Reading!

Next: बरसात में पहनें ऐसे पायल, पिया जी को भाएगी छनछन की आवाज, देखें 10 ट्रेंडिंग पायल डिजाइन

Find out More