हीरामंडी की औरतो के कपड़े देख आपकी भी होगी सिट्टी पिट्टी गुल, चौथा लुक तो हर लड़की को पसंद

May 2, 2024

अवनि बागरोला

हीरामंडी के कपड़े

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी की कहानी जितनी दिलचस्प है, सीरीज के किरदारों द्वारा पहने गए देसी लुक वाले कपड़ों का स्टाइल भी उतना ही खास है।

Credit: Instagram

साड़ी-सूट तो लहंगे

हीरामंडी के हर किरदार ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से भारतीय सूट, साड़ी तो लहंगों के डिजाइन्स में अपना हुस्न बिखेरा है।

Credit: Instagram

मल्लिकाजान - मनीषा कोइराला

सीरीज में मल्लिकाजान का किरदार निभाने वाली मनीषा कोइराला का का जरी सिल्क लुक वाला सूट तो लहंगा खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

Credit: Instagram

बिब्बोजान - अदिति राव हैदरी

अदिति का ये लाल रंग का हैवी जरी वर्क अनारकली सूट महफिल की शान रहा है।

Credit: Instagram

फरीदन - सोनाक्षी सिन्हा

सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा का बोल्ड लुक काफी वायरल हो रहा है, फरीदन की ऑर्गेंजा, सिल्क तो बनारसी साड़ी-लहंगों का डिजाइन अपने आप में ही बहुत खास है।

Credit: Instagram

आलमजेब - शर्मिन सहगल

सिंपल और बेहद सुंदर लुक में आलमजेब बेहद प्यारी लग रही थीं। शिफॉन, फ्लोरल वर्क सूट तो थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वाले लहंगों में शर्मिन कमाल लग रही थीं।

Credit: Instagram

लज्जो - ऋचा चड्ढा

ऋचा चड्ढा का साड़ी स्टाइल भी बहुत का कमाल का था।

Credit: Instagram

वहीदा - संजीदा शेख

नेट और हैवी जरी वर्क का शरारा सूट भी काफी वायरल हो रहा है।

Credit: Instagram

शमा - प्रतिभा रांटा

सिंपल विंटेज लुक में शमा भी काफी प्यारी लग रही थीं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: टूटे तारे को भी चमकता चांद बना सकती हैं जया किशोरी की ये बातें, सफलता की गारंटी

ऐसी और स्टोरीज देखें