May 2, 2024
अवनि बागरोलासंजय लीला भंसाली की हीरामंडी की कहानी जितनी दिलचस्प है, सीरीज के किरदारों द्वारा पहने गए देसी लुक वाले कपड़ों का स्टाइल भी उतना ही खास है।
Credit: Instagram
हीरामंडी के हर किरदार ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से भारतीय सूट, साड़ी तो लहंगों के डिजाइन्स में अपना हुस्न बिखेरा है।
Credit: Instagram
सीरीज में मल्लिकाजान का किरदार निभाने वाली मनीषा कोइराला का का जरी सिल्क लुक वाला सूट तो लहंगा खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
Credit: Instagram
अदिति का ये लाल रंग का हैवी जरी वर्क अनारकली सूट महफिल की शान रहा है।
Credit: Instagram
सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा का बोल्ड लुक काफी वायरल हो रहा है, फरीदन की ऑर्गेंजा, सिल्क तो बनारसी साड़ी-लहंगों का डिजाइन अपने आप में ही बहुत खास है।
Credit: Instagram
सिंपल और बेहद सुंदर लुक में आलमजेब बेहद प्यारी लग रही थीं। शिफॉन, फ्लोरल वर्क सूट तो थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वाले लहंगों में शर्मिन कमाल लग रही थीं।
Credit: Instagram
ऋचा चड्ढा का साड़ी स्टाइल भी बहुत का कमाल का था।
Credit: Instagram
नेट और हैवी जरी वर्क का शरारा सूट भी काफी वायरल हो रहा है।
Credit: Instagram
सिंपल विंटेज लुक में शमा भी काफी प्यारी लग रही थीं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स