Feb 11, 2024
हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल मां की तरह ही संस्कार और सादगी में किसी से कम नहीं हैं।
Credit: Instagram
हाल ही में ईशा देओल और भरत तख्तानी ने तलाक की खबर साझा की है। दोनों ने 11 साल की शादी और दो बच्चों के बाद अलग होने का फैसला लिया है।
एक इंटरव्यू में ईशा ने बताया था कि, कैसे मां हेमा ने शादी के वक्त उन्हें सफल शादी का राज और कुछ टिप्स दी थी।
हेमा जी ने ईशा को समझाया था कि ससुराल में जाकर उन्हें कैसे पति से जल्दी उठना है।
वहीं हेमा जी ने सिखाया था कि कैसे सुबह उठकर बिटिया को सास का घर के काम में हाथ भी बटाना चाहिए।
हेमा जी ने ईशा को अपनी डांस प्रेक्टिस न छोड़ने की भी सलाह दी थी।
ईशा ने ये भी कहा था कि, कैसे हेमा जी की सलाहों की लिस्ट कभी खत्म नहीं होने वाली थी।
ईशा ने अपनी किताब में लिखा था कि, उनकी सास ने उन्हें हमेशा सपोर्ट और लाड किया है। हमेशा कोई न कोई उन्हें चॉकलेट, ब्राउनीज, फ्रूट्स देता रहता था।
खाना बनाना नहीं आने की बात पर भी उनकी सास ने उन्हें कुछ नहीं कहा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स