Jan 10, 2023
ऑरेंज शेड के ये एंकल लेंथ वाले बूट्स बहुत ही क्लासी लुक दे रहे हैं। हल्के उंगली बाहर निकलने वाले ये टो बूट्स पेंसिल हील्स में है। आप इनको किसी भी कलर की आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं।
Credit: Pinterest
क्लासिक ब्लैक शेड वाले ये स्टाइलिश बूट्स विंटर्स में काफी शिक लुक देंगे। क्रोकोडाइल इफेक्ट वाले ये बूट्स बेसिक पीप टो (Peep toe) हील्स में है।
Credit: Pinterest
घुटने तक की लेंथ वाले ये प्रिंटेड बूट्स बहुत ही सेक्सी वाइब्स दे रहे हैं। इस तरह के एंकल लेंथ बूट्स भी बहुत अच्छा लुक देंगे। ये बूट्स अलग अलग तरह की हील्स में आते हैं।
Credit: Pinterest
काल्फ लेंथ के ये ब्लैक लेदर वाले बूट्स बहुत स्टाइलिश लुक दे रहे हैं। कोन हील्स वाले ये हाई बूट्स, आप मिनी स्कर्ट या लेगिंग्स के साथ पहन सकती हैं।
Credit: Pinterest
फैशनेबल फ्रिंज वाले ये हाई नी बूट्स को आप जीन्स के अलावा शॉर्ट ड्रेस के साथ भी पहनेंगी तो बहुत अच्छा लुक आएगा। ब्लॉक हील्स से फुटवियर का लुक और उभर गया है।
Credit: Pinterest
चीता प्रिंट वाले ये बूट्स काफी अट्रैक्टिव लुक देते हैं। ये बूट्स कई प्रिंट्स और हील्स में आते हैं। आप इन्हें किसी भी आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं।
Credit: Pinterest
स्टिलेटोज हील वाले ये ब्लैक हाई नी बूट्स बॉस लेडी लुक दे रहे हैं। शाईन वाले ये लेदर बूट्स पर आप शॉर्ट ड्रेस के बजाय ब्लेजर और टाइट जीन्स भी पहन सकती हैं।
Credit: Pinterest
थाई लेंथ वाले ये ब्राउन शेड के बूट्स बहुत ही फैशनेबल लग रहे हैं। विंटर्स के लिए ये बूट्स एकदम परफेक्ट चॉइस है।
Credit: Pinterest
हाई नी वाले ये स्टाइलिश पर्पल बूट्स बहुत ही आई कैची लग रहे हैं। विंटर्स में लॉन्ग ओवरकोट के साथ ये बूट्स आपको अलग ही फैशन स्टेटमेंट देंगे।
Credit: Pinterest
बॉसी फील्स वाले ये ब्लैक लेदर बूट्स, बहुत फैशनेबल चॉइस है।
Credit: Pinterest
Thanks For Reading!