Jan 10, 2023

विंटर में पहनें ये स्टाइलिश HIGH BOOTS, कमाल का लुक आएगा

मेधा चावला

एंकल लेंथ बूट्स

ऑरेंज शेड के ये एंकल लेंथ वाले बूट्स बहुत ही क्लासी लुक दे रहे हैं। हल्के उंगली बाहर निकलने वाले ये टो बूट्स पेंसिल हील्स में है। आप इनको किसी भी कलर की आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं।

Credit: Pinterest

Knee Length Boots

क्लासिक ब्लैक शेड वाले ये स्टाइलिश बूट्स विंटर्स में काफी शिक लुक देंगे। क्रोकोडाइल इफेक्ट वाले ये बूट्स बेसिक पीप टो (Peep toe) हील्स में है।

Credit: Pinterest

प्रिंटेड बूट्स

घुटने तक की लेंथ वाले ये प्रिंटेड बूट्स बहुत ही सेक्सी वाइब्स दे रहे हैं। इस तरह के एंकल लेंथ बूट्स भी बहुत अच्छा लुक देंगे। ये बूट्स अलग अलग तरह की हील्स में आते हैं।

Credit: Pinterest

Cone Heel Leather Boots

काल्फ लेंथ के ये ब्लैक लेदर वाले बूट्स बहुत स्टाइलिश लुक दे रहे हैं। कोन हील्स वाले ये हाई बूट्स, आप मिनी स्कर्ट या लेगिंग्स के साथ पहन सकती हैं।

Credit: Pinterest

फ्रिंज बूट्स

फैशनेबल फ्रिंज वाले ये हाई नी बूट्स को आप जीन्स के अलावा शॉर्ट ड्रेस के साथ भी पहनेंगी तो बहुत अच्छा लुक आएगा। ब्लॉक हील्स से फुटवियर का लुक और उभर गया है।

Credit: Pinterest

एनिमल प्रिंट बूट्स

चीता प्रिंट वाले ये बूट्स काफी अट्रैक्टिव लुक देते हैं। ये बूट्स कई प्रिंट्स और हील्स में आते हैं। आप इन्हें किसी भी आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं।

Credit: Pinterest

ब्लैक पेटेंट हाई हील्ड बूट्स

स्टिलेटोज हील वाले ये ब्लैक हाई नी बूट्स बॉस लेडी लुक दे रहे हैं। शाईन वाले ये लेदर बूट्स पर आप शॉर्ट ड्रेस के बजाय ब्लेजर और टाइट जीन्स भी पहन सकती हैं।

Credit: Pinterest

ब्राउन लेदर बूट्स

थाई लेंथ वाले ये ब्राउन शेड के बूट्स बहुत ही फैशनेबल लग रहे हैं। विंटर्स के लिए ये बूट्स एकदम परफेक्ट चॉइस है।

Credit: Pinterest

पर्पल हाई बूट्स

हाई नी वाले ये स्टाइलिश पर्पल बूट्स बहुत ही आई कैची लग रहे हैं। विंटर्स में लॉन्ग ओवरकोट के साथ ये बूट्स आपको अलग ही फैशन स्टेटमेंट देंगे।

Credit: Pinterest

थाई लेंथ लेदर बूट्स

बॉसी फील्स वाले ये ब्लैक लेदर बूट्स, बहुत फैशनेबल चॉइस है।

Credit: Pinterest

Thanks For Reading!

Next: 52 की उम्र में भी Tabu लगती हैं जवां, जानें उनका ब्यूटी सीक्रेट

Find out More