Mar 05, 2025
Medha Chawlaबंता ने मक्खी के पैर तोड़ कर कहा: जा उड़ जा! लेकिन मक्खी नहीं उड़ी... बंता: इससे साबित होता है कि मक्खी के पैर तोड़ दिए जाएं तो मक्खी सुन नहीं सकती।
Credit: canva
बाबा: पढ़ाई कैसी चल रही है? बच्चा: चलते-चलते बहुत दूर जा चुकी है बाबा।
Credit: canva
पप्पू: क्या तुमको पता है कि मंदिर में पुरुष ही पुजारी क्यों होते है? चप्पू: नहीं यार तुम ही बता दो। पप्पू: ताकि, लोग सिर्फ भगवान पर ध्यान दे सकें।
Credit: canva
संता ने साइकल से एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला: आप बहुत लकी हो। घायल आदमी: ओए, एक तो मुझे टक्कर मारी और कह रहा है कि मैं लकी हूं? संता: आज मेरी छुट्टी है, नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूं।
Credit: canva
शराबी दरवाजे पे दस्तक देता है? उसकी बीवी दरवाजा खोलती है। शराबी: कौन हैं आप? बीवी: मुझे भूल गए? शराबी: नशा हर गम को भुला देता है बहन!
Credit: canva
भिखारी: ऐ भाई एक रुपया देदे, तीन दिन से भूखा हूं। राहगीर: तीन दिन से भूखा है तो एक रुपए का क्या करेगा? भिखारी: वजन तौलूंगा कितना घटा है!
Credit: canva
बंता ने हजामत की दुकान खोली तो एक ग्राहक शेव कराने आया। बंता: मूंछ रखनी है? ग्राहक: हां। बंता ने ग्राहक की मूंछ काट कर उसके हाथ में देते हुए: लो रख लो, जहां रखनी है।
Credit: canva
पत्नी: आपको मेरी सुंदरता ज्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार? पति: मुझे तो तेरी ये मजाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है।
Credit: canva
बीवी: सुनिए जी, रात नींद में आप मुझे गालियां दे रहे थे। संता: अरे नहीं जानू, ये तुम्हारा वहम है। बीवी: क्या वहम है? संता: यही कि मैं नींद में था।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स