Apr 8, 2024
हंसना सेहत के लिए बहुत जरूरी होता है। ऐसा कई रिसर्च में सिद्ध हो चुका है।
Credit: Pexels
अगर आप भी हंसना और हंसाना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लाए हैं। इन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी:
Credit: Pexels
टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए? गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम। टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं। गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने, रोज तो मुर्गा बना देती हो।
Credit: Pexels
टीचर- बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए तो वो सफल जरूर होती है। छात्र- रहने दीजिए सर, अगर ऐसा होता तो आज आप मेरे सर नहीं, ससुर होते।
Credit: Pexels
मैडम- क्लास में जो बेवकूफ हो वो खड़ा हो जाए। पप्पू मसूमियत से खड़ा हो गया। मैडम- क्या तुम बेवकूफ हो? पप्पू- नहीं मैडम आप अकेली खड़ी थीं इसलिए मुझे अच्छा नहीं लगा।
Credit: Pexels
गोलू- एक पड़ोसी से- मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं। पड़ोसी- कितना कमा लेते हो? गोलू- 20 हजार रुपये प्रति माह। पड़ोसी- मैं अपनी बेटी को 15 हजार रुपये प्रति माह पॉकेट मनी देता हूं। गोलू- मैं भी तो उसी को जोड़कर ही तो बता रहा हूं।
Credit: Pexels
जज- घर में मालिक के रहते हुए तुमने चोरी कैसे की? गोलू- जज साहब आपकी अच्छी नौकरी है, अच्छी सैलरी है, फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे...?
Credit: Pexels
बॉस ने जोक सुनाया तो पूरी टीम हंसने लगी, बस एक लड़का नहीं हंसा। बॉस ने पूछा- क्या तुम्हें मेरा जोक समझ नहीं आया? लड़का- सर, मेरा सलेक्शन दूसरी कंपनी में हो गया है।
Credit: Pexels
टीचर- लड़कियां अगर पराया धन होती है तो लड़के क्या होते है? गप्पू- सर चोर होते है। टीचर – वो कैसे? गप्पू- क्योकि चोरों की नजर हमेशा पराये धन पर होती है।
Credit: Pexels
Thanks For Reading!