सारे क्रीम पाउडर का बाप है ये लाल फूल, चेहरे पर जादुई निखार के लिए लगाती हैं लड़कियां

Suneet Singh

Dec 12, 2024

हमारे आस-पास कई पेड़ पौधे ऐसे हैं जो हमारी सुंदरता के लिए रामबाण साबित होते हैं।

Credit: Pexels

ऐसा ही एक फूल है जो ना सिर्फ चेहरे की झुर्रियों को छिपाता है बल्कि चमकती त्वचा भी देता है।

Credit: Pexels

हम जिस फूल की बात कर रहे हैं वह है गुड़हल का फूल।

Credit: Pexels

गुड़हल के फूल में मैग्नीज़, पोटैशियम, थियामिन, मैलिक एसिड, और पाइथन जैसे तत्व होते हैं।

Credit: Pexels

गुड़हल के सारे तत्व हमारी स्किन के लिए बेहद कारगर साबित होते हैं।

Credit: Pexels

इस फूल में एंटी बैक्टिरियल गुण भी होते हैं जो स्किन के बेजान सेल्स को खत्म करते हैं।

Credit: Pexels

गुड़हल के फूल में शहद मिलाकर लगाने त्वचा पर जादुई निखार आता है।

Credit: Pexels

झर्रियों का काल है जुड़क

गुड़हल के फूल का फेसपैक चेहरे से झर्रियों को ना सिर्फ दूर रखता है बल्कि झुर्रियां खत्म भी करता है।

Credit: Pexels

कई लोग वजन कम करने के लिए भी खाली पेट गुड़हल का सेवन करते हैं।

Credit: Pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फैशन के नाम पर शोभिता का जुगाड़, रेखा का सूट तो Nita Ambani का दुपट्टा पहन पार्टी में छाईं

ऐसी और स्टोरीज देखें