सनी लियोनी के पिंक लिप्स का राज, आप भी काले होठों को ऐसे बनाएं गुलाबी

Aditya Singh

Jan 30, 2023

गुलाबी होंठ

गुलाबी गाल ही नहीं होंठ भी लोगों को काफी अट्रैक्टिव लगते हैं। आंखों की तरह होंठ भी चेहरे की खूबसूरती बढ़ाता है।

Credit: istock

सनी लियोनी

जब होठों की खूबसूरती की बात की जाती है तो बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सनी लियोनी का नाम सबसे पहले लिया जाता है।

Credit: istock

काले होंठ को ऐसे बनाएं गुलाबी

यदि आप भी काले होंठो से शर्मिंदगी महसूस करती हैं, तो अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, यहां हम आपको काले होठों को गुलाबी बनाने का आसान घरेलू उपाय बताएंगे।

Credit: istock

विटामिन सी

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो विटामिन सी की कमी के कारण होंठ काले हो जाते हैं या फिर चकत्ते पड़ना शुरू हो जाता है। इससे छुटकारा पाने के लिए अपनी डाइट में विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थों को शामिल करें।

Credit: istock

गुलाब की पंखुड़ियां और दूध

होठों को हाइड्रेट रखने के लिए रोजाना रात को सोने से पहले गुलाब की पंखुड़ियां अच्छी तरह मैस करें, इसमें एक चम्मच दूध मिक्स कर होंठ पर लगाएं, ऐसे 15 दिनों तक लगातार करें।

Credit: istock

सन्सक्रीन क्रीम

बाहर निकलते समय होठों पर सन्सक्रीन क्रीम लगाना ना भूलें। इसके अलावा आप लिपबाम भी इस्तेमा कर सकते हैं।

Credit: istock

पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं

चेहरे व त्वचा के निखार के लिए पानी किसी जादू से कम नहीं है। ऐसे में पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।

Credit: istock

कोकोनट ऑयल

नारियल का तेल यानी कोकोनट ऑयल भी होठों की रंगत बढ़ाने में कारगार होता है। ऐसे में रोजाना सोते वक्त होठों पर नारियल का तेल लगाना ना भूलें।

Credit: istock

नींबू के छिलके से करें स्क्रब

विटामिन सी से भरपूर नींबू ना केवल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है बल्कि यह हमारी स्किन का सांवलापन भी दूर करता है। ऐसे में नींबू का रस निकालकर या इसके छिले से होंठ को स्क्रब करें।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मां लक्ष्मी के नाम पर रखें अपनी सुंदर सी बच्ची का नाम, घर में नहीं होगी पैसों की कमी