Apr 10, 2023

नए जूते या ऊंची हील पहनने पर हो जाती है shoe bite, यहां देखें आराम के आसान नुस्खे

अवनि बागरोला

आईस क्यूब्स

शू बाइट से परेशान हैं, तो दर्द वाली जगह पर किसी कपड़े में बर्फ का टुकड़ा लपेटकर लगाना काफी असरदार हो सकता है। इससे सूजन और दर्द दोनों ठीक हो सकता है।​

Credit: Instagram

एलो वेरा

​एलो वेरा को शू बाइट वाली जगह पर लगाने से ठंडक का मिलती है। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जिससे शू बाइट जल्दी ठीक होती है।​

Credit: Instagram

टूथपेस्ट

शू बाइट के दर्द और जलन से आराम पाने के लिए टूथपेस्ट बहुत रामबाण हो सकता है।​

Credit: Instagram

शहद

​स्किन की दिक्कत के लिए शहद बहुत ही असरदार होता है, जूते से हुआ घाव या निशान भी शहद को किसी तेल में मिलाकर लगाने से ठीक होता है।​

Credit: Instagram

नीम और हल्दी

​नीम और हल्दी का पेस्ट शू बाइट के इलाज के लिए काफी इफेक्टिव होता है। आप हल्दी-नीम के पाउडर में हल्का सा गर्म पानी मिलाकर, घाव वाली जगह लगा सकते हैं।​

Credit: Instagram

नारियल तेल

कोकोनट ऑयल में शू बाइट जैसे घाव ठीक करने के भी गुण मौजूद होते हैं। आप नारियल के तेल की 2-3 बूंद में 1 चम्मच कपूर डालकर आराम से दर्द वाली जगह पर लगा सकते हैं।​

Credit: Instagram

वैसलीन पेट्रोलियम जेली

​पेट्रोलियम जैली भी शू बाइट वाली जगह पर लगाई जा सकती है। इससे दर्द और घाव दोनों में बहुत आराम मिलेगा।​

Credit: Instagram

नींबू

कट वाली जगह पर नींबू का रस लगाने से खुले घाव तुरंत ही ठीक हो सकते हैं, इससे खुजली, इंफेक्शन जैसी दिकक्त भी दूर होगी।​

Credit: Instagram

ऑलिव ऑइल

ऑलिव ऑइल या बादाम का तेल दोनों ही चोट पर लगाए जा सकते हैं। ऐसा दिन में दो बार करने से अच्छा असर हो सकता है।​

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: 54 साल की उम्र में खुद को ऐसे फिट रखते हैं बॉबी देओल, जानें एक्टर का फिटनेस मंत्र