Feb 3, 2024
हाथों और पैरों के बालों को हटाने के लिए अक्सर हम पार्लर जाते हैं, ताकि वैक्सिंग कर उन्हें रिमूव कर सके।
Credit: canva
कई बार ऐसा होता है कि हम रेजर या फिर हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इससे स्किन पर रैशेज और रेडनेस होने लगती है।
Credit: canva
ऐसे में जरूरी है कि आप घर के बने उबटन को लगाएं। इसके इस्तेमाल से स्किन पर किसी तरह का कोई रिएक्शन नजर नहीं आएगा।
Credit: canva
बेसन स्किन के लिए अच्छा होता है। इससे स्किन पर मौजूद टैनिंग दूर हो जाती है, साथ ही स्किन ब्राइट नजर आती है। इसका उबटन बनाकर आप इसे ट्राई कर सकती हैं।
Credit: canva
बेसन का उबटन बनाने के लिए इसमें 1 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं और फिर इसे अपने पैरों और हाथों में लगाएं। फिर जब ये सूख जाए तो हल्के हाथों से इसे रब करें।
Credit: canva
इस तरीके से उबटन के इस्तेमाल से आपको पार्लर जाकर वैक्सिंग करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे ही आपके बाल रिमूव हो जाएंगे।
Credit: canva
आप घर पर रखे चावल के आटे के साथ भी उबटन तैयार कर सकती हैं और पैरों-हाथों के बालों को रिमूव कर सकती हैं।
Credit: canva
इस उबटन को बनाने के लिए आपको एक कटोरी में 2 चम्मच चावल का आटा और 1 चम्मच मैश पपीता लेना है और इसे एक पेस्ट की तरह बना लेना है।
Credit: canva
अब 15 से 20 मिनट रखने के बाद इसे हल्के हाथों से रगड़ते हुए निकालें। ऐसा करने से आपके बाल भी नेचुरली निकलने शुरू हो जाएंगे और आपको पार्लर नहीं जाना पड़ेगा।
Credit: canva
Thanks For Reading!