May 11, 2024
अवनि बागरोलाहॉट और बोल्ड लुक के लिए लगभग हर बॉलीवुड हसीना ऐसी लेदर ड्रेस फ्लॉन्ट किया करती हैं। माधुरी वाला लुक भी कई एक्ट्रेसेस ने कॉपी किया है।
Credit: Instagram
माधुरी जैसे ही सेम स्ट्रैप लुक में स्वीटहार्ट नेक की बॉडीकॉन लेदर ड्रेस दिशा पर बवाल लग रही है।
Credit: Instagram
सोनाक्षी और माधुरी की ड्रेस तो बहुत हद तक एक सी ही है। हालांकि दोनों का कैरी करने का स्टाइल थोड़ा अलग है।
Credit: Instagram
वन साइड शोल्डर पैटर्न की ये काली लेदर वाली ड्रेस का डिजाइन भी इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।
Credit: Instagram
फुल स्लीव्स पैटर्न में वन शोल्डर की ये टाइट फिटिंग वाली कैटरीना की लेदर ड्रेस का भी जवाब नहीं। हालांकि ये ड्रेस भी दीपिका की ड्रेस की कॉपी लग रही है।
Credit: Instagram
दीपिका और कैटरीना की ड्रेस में केवल स्लीव्स का अंतर है। बोल्ड हेयरस्टाइल और मेकअप में दीपिका ने इस ड्रेस में महफिल लूट ली थी।
Credit: Instagram
राधिका मदान की ये 3/4 स्लीव्स वाली लेदर मिनी ड्रेस का लुक भी देखा देखा सा ही लग रहा था।
Credit: Instagram
हिना और राधिका का लेदर ड्रेस लुक लगभग एक सा ही है, बताना मुश्किल है कि किसने किसको कॉपी किया। हालांकि ऐसे कपड़े हिना के लुक के साथ ज्यादा सूट कर रहे हैं।
Credit: Instagram
उर्वशी और जान्हवी की इस लेदर ड्रेस का तो सिर्फ रंग अलग है, बाकि पूरा लुक एक सा ही है। आप बताइए कौन किस ड्रेस में सबसे कमाल लग रहा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स