Sep 21, 2024

थाली ऐसी कि देखते ही लग जाए भूख, जानिए कैसे बनता है CM योगी का खाना

Suneet Singh

योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। उनका नाम देश के सबसे चर्चित राजनेताओं में शुमार है।

Credit: facebook

महंत सीएम योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ संप्रदाय से संबंध रखते हैं। वह गोरखनाथ पीठ के महंत भी हैं।

Credit: facebook

योगी आदित्यनाथ की फिटनेस

52 साल के हो चुके योगी आदित्यनाथ की फिटनेस भी बेहद कमाल की है। वह सात्विक भोजन खाते हैं।

Credit: facebook

योगी आदित्यनाथ का खाना

योगी आदित्यनाथ की थाली में आपको दाल, रोटी सादी सब्जी, खिचड़ी और सलाद जैसी चीजें ही नजर आएंगी।

Credit: facebook

फल और ड्राई फ्रूट

वहीं वह मौसमी फल और ड्राई फ्रूट्स का सेवन भी खूब करते हैं। पपीता सीएम योगी का पसंदीदा फ्रूट है।

Credit: facebook

कैसे बनता है सीएम योगी का खाना

अब लोगों के मन में सवाल होगा कि आखिर सीएम योगी का खाना बनता कैसे है।

Credit: facebook

ना ज्यादा तेल ना मसाला

बता दें कि योगी आदित्यनाथ का खाना सात्विक तरीके से बनता है। उसमें ना तो ज्यादा तेल पड़ता है और ना ही ज्यादा मसाले।

Credit: facebook

घी में बनता है खाना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी का खाना तेल या रिफाइंड की जगह शुद्ध घी से बनता है। उनके खाने में नमक भी सामान्य से कम ही रहता है।

Credit: facebook

जल्दी सोना और जल्दी उठना

योगी आदित्यनाथ रात में 8 बजे तक डिनर कर लेते हैं। वह 9 बजे सोने चले जाते हैं और सुबह सूर्योदय से पहले उठ भी जाते हैं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: सोने के भारी झुमकों का है ट्रेंड, खरीदने से पहले देखें GOLD EARRINGS के ये लेटेस्ट डिजाइन

Find out More