Jan 8, 2025

प्रयागराज के लोग कैसे खाते हैं मूंगफली, देख कर नागा साधुओं के मुंह में भी आ जाए पानी

Suneet Singh

प्रयागराज शहर इन दिनों महाकुंभ को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Credit: facebook

14 जनवरी मकर संक्रांति के साथ ही प्रयागराज महाकुंभ मेले का शुभारंभ हो जाएगा।

Credit: facebook

करोड़ों लोग प्रयागराज में संगम में स्नान करेंगे। आस्था की डुबकी पूरी दुनिया देखेगी।

Credit: facebook

प्रयागराज ना सिर्फ इस महाकुंभ बल्कि अपने खाने-पीने के अलग स्वाद के लिए भी जाना जाता है।

Credit: facebook

बात मूंगफली की करें तो इस शहर के लोगों का इसे खाने का अंदाज भी काफी अलग है।

Credit: facebook

प्रयागराज के लोग भुनी हुई मूंगफली के साथ नमक की जगह चटनी खाते हैं।

Credit: facebook

यह चटनी मिर्च और काले नमक से बनती है। यह काफी स्वादिष्ट होती है।

Credit: facebook

गर्मागरम मूंगफली के स्वाद यह चटनी सातवें आसमान पर पहुंचा देती है।

Credit: facebook

प्रयागराज में संगम के तट पर दूर दराज से आए लोग यहां की मूंगफली और चटनी खाना नहीं भूलते।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: ​मां अमृता का ये ​नुस्खा है सारा की दमकती त्वचा का राज, चेहरे पर दिखता है पटौदियों वाला नूर​

Find out More