Jan 8, 2025
प्रयागराज के लोग कैसे खाते हैं मूंगफली, देख कर नागा साधुओं के मुंह में भी आ जाए पानी
Suneet Singhप्रयागराज शहर इन दिनों महाकुंभ को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।
14 जनवरी मकर संक्रांति के साथ ही प्रयागराज महाकुंभ मेले का शुभारंभ हो जाएगा।
करोड़ों लोग प्रयागराज में संगम में स्नान करेंगे। आस्था की डुबकी पूरी दुनिया देखेगी।
प्रयागराज ना सिर्फ इस महाकुंभ बल्कि अपने खाने-पीने के अलग स्वाद के लिए भी जाना जाता है।
बात मूंगफली की करें तो इस शहर के लोगों का इसे खाने का अंदाज भी काफी अलग है।
प्रयागराज के लोग भुनी हुई मूंगफली के साथ नमक की जगह चटनी खाते हैं।
यह चटनी मिर्च और काले नमक से बनती है। यह काफी स्वादिष्ट होती है।
गर्मागरम मूंगफली के स्वाद यह चटनी सातवें आसमान पर पहुंचा देती है।
प्रयागराज में संगम के तट पर दूर दराज से आए लोग यहां की मूंगफली और चटनी खाना नहीं भूलते।
Thanks For Reading!
Next: मां अमृता का ये नुस्खा है सारा की दमकती त्वचा का राज, चेहरे पर दिखता है पटौदियों वाला नूर
Find out More