जूता चुराई में कितने करोड़ लेंगी अनंत अंबानी की साली साहिबा? आकाश ने तो लुटाए थे इतने

Srishti

Jul 10, 2024

अनंत की साली

जब से राधिका और अनंत अंबानी की हल्दी की तस्वीरें आई हैं, तब से ही राधिका की बड़ी बहन अंजली मर्चेंट भी खूब चर्चा में हैं।

Credit: instagram

ईशा ने पहने मां के गहने

जीजू की चहेती

अंजली मर्चेंट अपने जीजू अनंत अंबानी की इकलौती और चहेती साली हैं।

Credit: instagram

HIV Virus In India

शादी के फंक्शन

अब क्योंकि जल्द ही राधिका और अनंत शादी के बंधन में बंधने वाले हैं तो ऐसे में शादी की रस्मों को लेकर फैमिली के साथ फैंस की काफी एक्साइटेड हैं।

Credit: instagram

जूता चुराई

सोशल मीडिया पर तो लोग सवाल भी पूछने लगे हैं कि आखिर अंजली अपने प्यारे जीजू से जूता चुराई में कितने करोड़ लेने वाली हैं।

Credit: instagram

आकाश की सालियां

बता दें कि जब आकाश अंबानी और श्लोका की शादी हुई तब श्लोका की बहनों ने अपने जीजू आकाश से जमकर पैसों की डिमांड की थी।

Credit: instagram

जूता चुराई का पोस्टर

एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें आकाश की सालियां हाथ में 'पैसे दो जूते लो' का पोस्टर लिए खड़ी हैं।

Credit: instagram

रणबीर की सालियां

जब रणबीर कपूर की शादी हुई थी तब उनकी सालियों ने उनसे लाखों की डिमांड जरूर की थी, लेकिन रणबीर ने उन्हें कुछ हजार में ही निपटा दिया था।

Credit: instagram

11 लाख की डिमांड

वहीं, कपिल शर्मा ने भी बताया कि उनकी शादी में सालियों ने 11 लाख मांगे थे लेकिन कपिल ने ट्रिक से उन्हें सस्ते में मना लिया।

Credit: instagram

कितने पैसे देंगे अनंत

अब देखना ये होगा कि क्या अनंत अंबानी भी अपनी साली साहिबा अंजली पर करोड़ों लुटाते हैं या फिर सस्ते में जूते वापस ले लेते हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फराज़ के बेहतरीन शेर: इस से पहले कि बेवफ़ा हो जाएं, क्यूं न ऐ दोस्त हम जुदा हो जाएं

ऐसी और स्टोरीज देखें