Jul 10, 2024
जब से राधिका और अनंत अंबानी की हल्दी की तस्वीरें आई हैं, तब से ही राधिका की बड़ी बहन अंजली मर्चेंट भी खूब चर्चा में हैं।
Credit: instagram
अंजली मर्चेंट अपने जीजू अनंत अंबानी की इकलौती और चहेती साली हैं।
Credit: instagram
अब क्योंकि जल्द ही राधिका और अनंत शादी के बंधन में बंधने वाले हैं तो ऐसे में शादी की रस्मों को लेकर फैमिली के साथ फैंस की काफी एक्साइटेड हैं।
Credit: instagram
सोशल मीडिया पर तो लोग सवाल भी पूछने लगे हैं कि आखिर अंजली अपने प्यारे जीजू से जूता चुराई में कितने करोड़ लेने वाली हैं।
Credit: instagram
बता दें कि जब आकाश अंबानी और श्लोका की शादी हुई तब श्लोका की बहनों ने अपने जीजू आकाश से जमकर पैसों की डिमांड की थी।
Credit: instagram
एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें आकाश की सालियां हाथ में 'पैसे दो जूते लो' का पोस्टर लिए खड़ी हैं।
Credit: instagram
जब रणबीर कपूर की शादी हुई थी तब उनकी सालियों ने उनसे लाखों की डिमांड जरूर की थी, लेकिन रणबीर ने उन्हें कुछ हजार में ही निपटा दिया था।
Credit: instagram
वहीं, कपिल शर्मा ने भी बताया कि उनकी शादी में सालियों ने 11 लाख मांगे थे लेकिन कपिल ने ट्रिक से उन्हें सस्ते में मना लिया।
Credit: instagram
अब देखना ये होगा कि क्या अनंत अंबानी भी अपनी साली साहिबा अंजली पर करोड़ों लुटाते हैं या फिर सस्ते में जूते वापस ले लेते हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स