Dec 21, 2024

सालभर में इतना मांस खा जाते हैं नेपाल के लोग, ताकत के लिए खाते हैं इस जानवर का मीट

Suneet Singh

पड़ोसी मुल्क नेपाल

हमारे पड़ोसी मुल्क नेपाल में हर तरह के लोग रहते हैं। कुछ लोग शुद्ध शाकाहारी हैं तो कुछ शुद्ध मांसहारी।

Credit: Pexels/fb

नेपाल में खान-पान

नेपाल में खानपान के तमाम तरह के विकल्प हैं। वहां शाकाहारी के साथ ही एक से एक लजीज़ मांसहारी व्यंजन भी खाए खिलाए जाते हैं।

Credit: Pexels/fb

नेपाल की आबादी

नेपाल की बहुसंख्यक आबादी हिंदू धर्म को मानने वाली है। इसका असर वहां की संस्कृति में भी दिखता है।

Credit: Pexels/fb

नेपाल का राष्ट्रीय भोजन दाल भात है। वहीं वहां की पारंपरिक मिठाई योमरी है।

Credit: Pexels/fb

बात मांसाहार की करें तो नेपाल में सबसे ज्यादा बकरे का मांस खाया जाता है।

Credit: Pexels/fb

मटन

नेपाल में बकरे का मीट ना सिर्फ ताकत के लिए खाते हैं बल्कि वहां के कई उत्सवों में भी यह बनता है।

Credit: Pexels/fb

नेपाल के सैनिकों की आधिकारिक डाइट में भी बकरे का मीट शामिल होता है।

Credit: Pexels/fb

मीट का सालाना खपत

इंटरनेट पर जो जानकारी उपलब्ध है उशके मुताबिक नेपाल में सालाना प्रति व्यक्ति 18 किलो मीट खाया जाता है।

Credit: Pexels/fb

चिकन और पोर्क

मटन के अलावा नेपाल के प्रमुख मांसहार में चिकन और पोर्क भी शामिल है। मछली वहां बहुत ज्यादा नहीं खाई जाती है।

Credit: Pexels/fb

Thanks For Reading!

Next: यूं ही नहीं बरसता धन, मुकेश अंबानी जैसे अमीरों के घर में जरूर होती हैं ये चार किताबें

Find out More