Aug 27, 2024
मुकेश अंबानी ने अपनी मेहनत और विजन से रिलायंस इंडस्ट्रीज को बुलंदियों तक पहुंचाया है। उन्होंने अरबों का एम्पायर खड़ा कर लिया है।
Credit: facebook
मुकेश अंबानी अपने पैसे और लाइफस्टाइल के लिए अकसर चर्चा में रहते हैं। वह धरती के दूसरे सबसे आलीशान घर में रहते हैं।
Credit: facebook
मुकेश अंबानी अपने पैसे और लाइफस्टाइल के लिए अकसर चर्चा में रहते हैं। वह धरती के दूसरे सबसे आलीशान घर में रहते हैं।
Credit: facebook
नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में मुकेश अंबानी से जुड़ी कुछ बातें शेयर की थीं।
Credit: facebook
नीता में बताया था कि मुकेश अंबानी को जब गुस्सा आता है तो वह जानती हैं कैसे शांत करना है।
Credit: facebook
नीता के मुताबिक मुकेश अंबानी परिवार में सबसे क्लोज अपनी बेटी ईशा से हैं।
Credit: facebook
बकौल नीता जब भी उन्हें गुस्सा आता तो घरवाले ईशा को आगे कर देते हैं। ईशा प्यार से पापा को पप्पू कह कर पुकारती हैं।
Credit: facebook
ईशा के मुंह से पप्पू सुनते ही मुकेश अंबानी का सारा गुस्सा छूमंतर हो जाता है।
Credit: facebook
बता दें कि पप्पू मुकेश अंबानी के घर का नाम है। कोकिलाबेन औऱ धीरूभाई प्यार से उन्हें पप्पू ही कहते थे।
Credit: facebook
Thanks For Reading!