Aug 27, 2024

मुकेश अंबानी जैसे शख्स का गुस्सा कैसे होता है शांत? नीता अंबानी जानती हैं ट्रिक

Suneet Singh

अरबों के मालिक मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी ने अपनी मेहनत और विजन से रिलायंस इंडस्ट्रीज को बुलंदियों तक पहुंचाया है। उन्होंने अरबों का एम्पायर खड़ा कर लिया है।

Credit: facebook

मुकेश अंबानी की लाइफस्टाइल

मुकेश अंबानी अपने पैसे और लाइफस्टाइल के लिए अकसर चर्चा में रहते हैं। वह धरती के दूसरे सबसे आलीशान घर में रहते हैं।

Credit: facebook

मुकेश अंबानी के राज

मुकेश अंबानी अपने पैसे और लाइफस्टाइल के लिए अकसर चर्चा में रहते हैं। वह धरती के दूसरे सबसे आलीशान घर में रहते हैं।

Credit: facebook

नीता अंबानी

नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में मुकेश अंबानी से जुड़ी कुछ बातें शेयर की थीं।

Credit: facebook

नीता को पता है ट्रिक

नीता में बताया था कि मुकेश अंबानी को जब गुस्सा आता है तो वह जानती हैं कैसे शांत करना है।

Credit: facebook

ईशा के काफी क्लोज मुकेश

नीता के मुताबिक मुकेश अंबानी परिवार में सबसे क्लोज अपनी बेटी ईशा से हैं।

Credit: facebook

ईशा और पप्पू

बकौल नीता जब भी उन्हें गुस्सा आता तो घरवाले ईशा को आगे कर देते हैं। ईशा प्यार से पापा को पप्पू कह कर पुकारती हैं।

Credit: facebook

गुस्सा छूमंतर

ईशा के मुंह से पप्पू सुनते ही मुकेश अंबानी का सारा गुस्सा छूमंतर हो जाता है।

Credit: facebook

मुकेश अंबानी

बता दें कि पप्पू मुकेश अंबानी के घर का नाम है। कोकिलाबेन औऱ धीरूभाई प्यार से उन्हें पप्पू ही कहते थे।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: लंबाई चौड़ाई में खली का भी बाप है स्त्री 2 का सरकटा, ताकत के लिए खा जाता है इतना खाना

Find out More