उबालते वक्त अक्सर टूट जाते हैं अंडे तो जानें अंडा उबालने का सही तरीका, कभी नहीं टूटेंगें

Srishti

Nov 17, 2024

संडे हो या मंडे...

संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे.. ऐसा इसलिए कहते हैं क्योंकि अंडा प्रोटीन की खान है।

Credit: canva

अंडा उबालना

लोग ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक अंडे का सेवन करते हैं, लेकिन दिक्कत तब आती है जब इससे खुद उबालना पड़ता है।

Credit: canva

सही तरीका

ज्यादातर लोगों को सही तरीके से अंडा उबालना नहीं आता, इसलिए उनका अंडा उबलते वक्त ही टूट-फूट जाता है।

Credit: canva

न टूटेगा और ना ही फूटेगा

आज हम आपको अंडा उबालने का सबसे सही और आसान तरीका बताएंगे। जिससे उबालते हुए या छिलते हुए आपका अंडा न टूटेगा और ना ही फूटेगा।

Credit: canva

पैन में अंडा

अंडा उबालने के लिए आपको सबसे पहले एक पैन में अंडा लेना है और इसमें उतना ही पानी डालें कि अंडा आधे इंच तक डूब जाए।

Credit: canva

धीमी आंच

इसके बाद आपको पैन में नमक डालकर और धीमी आंच पर गैस पर पैन रखकर छोड़ दें।

Credit: canva

आंच बंद

10 से 15 मिनट आपको इसे ढककर पकाना है और फिर आंच बंद करके फिर अंडे को ठंडे पानी से धो लें।

Credit: canva

गिलास में डाल दें

जब अंडा ठंडा हो जाए तो उसे चारों तरफ रोल करें और इसे पानी डाले गिलास में डाल दें।

Credit: canva

निकल जाएगा छिलका

अब इस गिलास के मुंह को हथेली से बंद करें और गिलास को हिलाएं। सारा छिलका अपने आप निकल जाएगा।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सफलता की गारंटी देते हैं Ratan Tata के ये कोट्स,आज ही गांठ बांध लें

ऐसी और स्टोरीज देखें