उबालते वक्त गिर जाता है दूध तो जानें दूध उबालने का सही तरीका, न उफनेगा न चिपकेगा

Srishti

Nov 18, 2024

सबसे बड़ा काम

दूध उबालना जितना आसान लगता है असल में उतना होता नहीं है। ये असल में किचन का सबसे बड़ा काम है।

Credit: canva

नजर हटी...

दूध उबालने के लिए घंटों किचन में अलर्ट होकर खड़े रहना पड़ता है। क्योंकि ज़रा सी नज़र हटी कि दूध उफान मार कर बाहर निकल जाता है।

Credit: canva

भूल जाते हैं..

कई बार दूध गैस पर चढ़ाकर भूल जाते हैं तो दूध फैल जाता है या बर्तन में नीचे से जलने लगता है, जिससे जलने की गंध आने लगती है।

Credit: canva

उबालने के टिप्स

आज हम आपको दूध उबालने के टिप्स बता रहे हैं जिससे दूध न उफनेगा और न ही पैन में चिपकेगा।

Credit: canva

पहला तरीका

आप जिस पैन या पतीले में दूध उबालने जा रहे हैं सबसे पहले उसकी तली को गीला करे लें, यानि उसमें आधा कप पानी डालकर घुमा दें। इससे आपका दूध बर्तन में नीचे चिपकेगा नहीं और आपका काम आसान हो जाएगा।

Credit: canva

दूसरा तरीका

Credit: canva

तीसरा उपाय

तीसरा उपाय है कि जब भी आप दूध गरम करें दूध के पैन के ऊपर कोई लकड़ी की चम्मच या स्पैचुला को रख दें। इससे दूध ऊपर नहीं निकल पाएगा उसकी भाप निकलती रहेगी।

Credit: canva

किनारों पर मक्खन

दूध को बाहर निकलने से रोकने के लिए एक और अच्छा तरीका है कि आप जिस भी बर्तन में दूध उबालें उसके किनारों पर मक्खन लगा दें।

Credit: canva

खराब नहीं होगा

इसके अलावा आप दूध में उबालते वक्त आधा चम्मच sodium bicarbonate मिला सकते हैं, इससे अगर आप फ्रिज में दूध रखना भूल जाते हैं तो दूध खराब नहीं होगा।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हरा साग फ्रिज में ऐसे करें स्टोर, बना रहेगा फ्रेश तो नहीं पड़ेगा पीला

ऐसी और स्टोरीज देखें