मीठे और ताजे संतरे की ये होती है पहचान, अब ठेले वाले से नहीं खाएंगे धोखा
मेधा चावला
Nov 29, 2023
मीठे रसीले संतरे एकदम मन तरोताजा कर देते हैं और एकदम एनर्जी भी देते हैं।
Credit: iStock
Morning Wishes
लेकिन ठेले या दुकान से अक्सर हम मीठे और ताजे संतरों की पहचान नहीं कर पाते हैं।
Credit: iStock
IRCTC Gujarat PKG
इससे घर आकर खट्टे संतरे खाने को मिलते हैं और मूड ऑफ हो जाता है।
Credit: iStock
यहां देखें टिप्स जो आपको मीठा संतरा चुनने में मदद करेंगे।
Credit: iStock
आप जो संतरा लें, उसे हाथ में उठाकर देखें। भारी वाला संतरा ज्यादा जूसी होगा।
Credit: iStock
संतरे का छिलका अगर मोटा और ज्यादा हरा होगा तो इसमें खटास होगी।
Credit: iStock
संतरे को हल्का दबाने पर अगर ये पिलपिला लगे तो इसे न खरीदें। इसका जायका अच्छा नहीं होगा।
Credit: iStock
जिस संतरे के एक कोने पर हल्का सा उभार होगा, वो संतरा भी ताजा होगा।
Credit: iStock
अगर दाग या छेद वाला छिलका हो तो ऐसा संतरा भी स्वाद में अच्छा नहीं होगा।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Wedding Season में श्वेता तिवारी से लें ड्रेसिंग टिप्स, लोग करेंगे खूब तारीफ
ऐसी और स्टोरीज देखें