मीठे और ताजे संतरे की ये होती है पहचान, अब ठेले वाले से नहीं खाएंगे धोखा​

मेधा चावला

Nov 29, 2023

मीठे रसीले संतरे एकदम मन तरोताजा कर देते हैं और एकदम एनर्जी भी देते हैं।

Credit: iStock

Morning Wishes

लेकिन ठेले या दुकान से अक्सर हम मीठे और ताजे संतरों की पहचान नहीं कर पाते हैं।

Credit: iStock

IRCTC Gujarat PKG

इससे घर आकर खट्टे संतरे खाने को मिलते हैं और मूड ऑफ हो जाता है।

Credit: iStock

यहां देखें टिप्स जो आपको मीठा संतरा चुनने में मदद करेंगे।

Credit: iStock

आप जो संतरा लें, उसे हाथ में उठाकर देखें। भारी वाला संतरा ज्यादा जूसी होगा।

Credit: iStock

संतरे का छिलका अगर मोटा और ज्यादा हरा होगा तो इसमें खटास होगी।

Credit: iStock

संतरे को हल्का दबाने पर अगर ये पिलपिला लगे तो इसे न खरीदें। इसका जायका अच्छा नहीं होगा।

Credit: iStock

जिस संतरे के एक कोने पर हल्का सा उभार होगा, वो संतरा भी ताजा होगा।

Credit: iStock

अगर दाग या छेद वाला छिलका हो तो ऐसा संतरा भी स्वाद में अच्छा नहीं होगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Wedding Season में श्वेता तिवारी से लें ड्रेसिंग टिप्स, लोग करेंगे खूब तारीफ

ऐसी और स्टोरीज देखें