Apr 15, 2024
अवनि बागरोलागर्मियों के मौसम में ठंडक का एहसास चाहिए तो मटके का पानी पीना सबसे ज्यादा बेस्ट होता है।
Credit: Canva
मिट्टी के मटके से पानी पीने के बहुत से फायदे होते हैं। स्वाद के साथ साथ इस तरह के पानी का सेहत को भी लाभ मिलता है।
Credit: Canva
अच्छा पानी पीने के लिए आपके मिट्टी के मटके का अच्छा होना भी जरूरी है। अगर मटका कहीं से टूटा या खराब तरह से बना है तो पानी ठंडा नहीं होगा।
Credit: Canva
मटका खरीदने से पहले उसे बहुत ही अच्छी तरह से चारों ओर से चेक करना चाहिए। कहीं क्रेक हो तो उसे सही करवाएं या दूसरा मटका लें।
Credit: Canva
आप खुद मटके का लीक चेक करने के लिए उसे चारों ओर से बजा कर देखें, अगर हर तरफ से एक जैसी आवाज आ रही है तो मटका ठीक है।
Credit: Canva
मटके को हर तरफ से अच्छे से देखें छोटा सा गैप भी हो तो उसे बदलवाएं।
Credit: Canva
आप दुकान पर ही मटके में थोड़ा सा पानी भर कर देख लें, इससे अगर कोई लीक होगा तो पता चल जाएगा।
Credit: Canva
घर आकर कोई लीक का पता चलता है, तो मटके को किसी स्टैंड पर थाली आदि में रखें जिससे पानी एक जगह ही इकट्ठा हो जाए।
Credit: Canva
आप अगर अपने मटके को लीक प्रूफ करना चाहते हैं, तो उसपर पुताई कर सकते हैं या उसे अच्छे से किसी कपड़े से ढक भी सकते हैं।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स