Nov 10, 2024

नई फूल झाड़ू से भूसी निकालने के लिए डालें इस तेल की 5-6 बूंदे, फटाफट होगी सफाई

Ritu raj

फूल झाड़ू का इस्तेमाल

घर की साफ सफाई के लिए फूल झाड़ू का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

धूल-गंदगी की सफाई

फूल झाड़ू से धूल-गंदगी अच्छी तरह से निकल जाता है।

Credit: iStock

फूल और सीक वाला झाड़ू

बाजार में फूल और सीक वाला झाड़ू खूब बिकता है।

Credit: iStock

निकलती है भूसी

लेकिन आपने ये देखा होगा कि नई फूल वाली झाड़ू से घर झाड़ते होंगे, तो उसमें से ढेर सारी भूसी निकलती है।

Credit: iStock

आसान ट्रिक

आज हम ऐसे ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप झाड़ू के भूसी को निकाल सकते हैं।

Credit: iStock

कंघी से झाड़े

फूल झाड़ू से घर की सफाई करने से पहले एक मोटी चौड़े दांतों वाली कंघी लें। इस कंघी से तीन से चार बार फूल झाड़ू पर कंघी करें।

Credit: iStock

नारियल तेल

फूल झाड़ू से भूसी निकालने के लिए 5-6 बूंद नारियल का तेल झाड़ू पर डालें। फिर हाथों से रगड़े और एक दो बार कंघी करें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सुबह सुबह ठंडे पानी से चेहरा धोने से क्या होता है? फायदे जान उड़ जाएंगे होश

ऐसी और स्टोरीज देखें